मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी गुरुवार को उज्जैन पहुंचीं और उन्होंने उज्जैन में विक्रम उत्सव के तहत आर्ष भारत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. हेमा मालिनी से जब लोकसभा चुनाव के बीजेपी द्वारा किए जा रहे दावे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने 400 पार के दावे पर चुप्पी साध ली.


उज्जैन में विक्रम उत्सव के तहत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का उद्धाटन किया.


शोधपीठ कार्यालय में प्रदर्शनियों में विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक, श्रीकृष्ण : चौंसठ कलाएं, श्रीकृष्ण होली पर्व, विक्रमादित्य के समकालीन शैलचित्र का हेमा मालिनी ने अवलोकन किया. अवलोकन पश्चात उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति और विरासत को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें महाकाल की नगरी में एक बार फिर आने का अवसर मिला है. जब उनसे लोकसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा किए जा रहे 400 पार के दावे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.


9 अप्रैल तक चलेगी प्रदर्शनी


अश्विनी शोध संस्थान के सहयोग से विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांकों को प्रदर्शित किया गया है. श्रीकृष्ण की चौंसठ कलाओं पर आधारित चित्रों के साथ ही भारतीय लघु चित्र शैली में श्रीकृष्ण होली पर्व व कृष्ण की छवियां प्रदर्शित की गई है. यह प्रदर्शनी 7 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक सुबह 10:30 से रात 8:00 बजे तक सभी के खुली रहेगी.


Lok Sabha Election: उमा भारती का बड़ा बयान, 'अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ती हूं तो...'