Road Accident MP: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शक्तिनगर-बनारस राजमार्ग के बीना पर एक खौफनाक घटना हुई. इसका वीडियो सामने आया है. अचानक से फुल स्पीड में सनसनाती हुई एक कार आई और रोड पर जा रही एक बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक पर सवार इंसान फुटबॉल की तरह हवा में कलाबाजियां खाता दिखा और रोड पर जा गिरा. उसकी सिंगरौली जिला अस्पताल में इलाज के दौरान  मौत हो गई.बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. मंगलवार को हुई यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें


यू टर्न लेते समय कार बाइक को मारी टक्कर


जानकारी के मुताबिक बीना में यू-टर्न लेते समय एक बाइक कार की चपेट में आ गई. इसके बाद बाइक पर सवार व्यक्ति हवा में उछला और फिर मोटरसाइकिल के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया.बाइक को टक्कर मारने वाली कार सामने से आ रही बोलेरो से जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार और कार में बैठी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि खड़िया निवासी राजेंद्र प्रसाद उम्र 58 वर्ष की ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 






बाइक सवार ने नहीं पहनी थी हेलमेट


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यू-टर्न लेने के दौरान बाइक सवार ने सीडिंग वाहन पर ध्यान नहीं दिया.कार तेज गति से आ रही थी और राजेंद्र ने हेलमेट भी नहीं पहना था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: शिवराज की जीत की भूमिका बना रही है यह सरकारी योजना, लाभार्थियों में से आधे ने भी वोट दिया तो आएंगी इतनी सीटें