Chhindwara Car Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और 10 फीट ऊपर हवा में उछली, दो दोस्तों की मौत
MP News: कोतवाली टीआई समर सिंह जगेत ने बताया कि कल देर रात चंदनगांव के पास इको स्पोर्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में संगीत मिश्रा और अर्पित चाचड़ा की मौत हो गई.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार देर रात चंदनगांव के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.इससे कार में सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के कुछ घंटे बाद हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. चंद सेकेंड में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग तोड़ती हुई पलटी खाकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी. यह हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
कब और कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात संगीत मिश्रा और अर्पित चाचड़ा दोस्तों के साथ ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे. दो कार में कुल पांच व्यक्ति छिंदवाड़ा की तरफ लौट रहे थे. आगे चल रही कार में संगीत मिश्रा और अर्पित चाचड़ा बैठे हुए थे. पीछे चल रही कार में दो युवकों के साथ संगीत मिश्रा का चचेरा भाई आश्रय भी बैठा हुआ था. दोनो कार में करीब दो सौ मीटर का फासला था. इस दौरान आगे चल रही इको स्पोर्ट कार ने चंदन गांव के पास अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के दौरान डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग टूट गई. कार रेलिंग तोड़ते हुए हवा में 10 फिट ऊपर हवा में उछली नीचे गिर गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार संगीत मिश्रा और अर्पित चाचड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के समय संगीत मिश्रा कार ड्राइव कर रहा था.वही बगल की सीट में अर्पित चाचड़ा बैठा था.
क्या कहना है पुलिस का
इस हादसे से करीब 15 मिनिट पहले ही आश्रय मिश्रा दुर्घटना का शिकार हुई कार से उतरकर पीछे चल रही कार में बैठ गया था.इसी के थोड़ी देर बाद कार हादसे का शिकार हो गई. कोतवाली टीआई समर सिंह जगेत ने बताया कि कल देर रात चंदनगांव के पास इको स्पोर्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में शनिचरा बाजार निवासी संगीत मिश्रा और संचार कॉलोनी निवासी अर्पित चाचड़ा की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
MP Politics: पटवारी भर्ती परीक्षा पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, बीजेपी से पूछे ये पांच कठिन सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

