MP Road Accident: दरोगा की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी-बाइक को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत
Sagar News: टक्कर मारने वाली स्कार्पियो राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है. वो गुना के धरणावदा थाना के प्रभारी हैं.उन्होंने बताया कि ड्राइवर दीपक शर्मा कार से अपनी पत्नी को लाने ससुराल गया था.
![MP Road Accident: दरोगा की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी-बाइक को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत high speed Scorpio of a Police Inspector collided with scooty and bike, three Died in Sagar MP ANN MP Road Accident: दरोगा की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी-बाइक को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/4f093fdb67b2f2791de01b73de3f6e211682236325121271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raod Accident in Sagar: जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने स्कूटर और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो पहिया वाहन में सवार एक युवक ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.वहीं हादसे के बाद ओवर ब्रिज में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर सीएसपी सहित बहेरिया और मकरोनिया थाने की पुलिस पहुंच गई. टक्कर मारने वाली कार गुना के एक थाना प्रभारी की बताई जा रही है.
हादसे में कांग्रेस नेता की मौत
पुलिस ने सड़क से मृतकों और घायलों को हटाकर यातायात बहाल कराया.टक्कर मारने वाली स्कार्पियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. स्कार्पियो गुना जिले के एक थाना प्रभारी की थी.उसे उनका ड्राइवर निजी कार्य से सागर लाया था. इस हादसे में घायल प्रदीप जैन को बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वो समाजसेवी,जैन तीर्थ मंगलगिरि सागर के महामंत्री और ट्रस्टी और सागर कांग्रेस के मंडलम नेता थे. प्रदीप जैन अपने पीछे पत्नी,एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. उनके निधन से समाज और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई.
सागर में कब और कहां हुआ यह हादसा
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे मकरोनिया की तरफ से एक स्कार्पियो (एमपी 07 सीई 3468) आ रही थी. बहेरिया की ओर से बाइक और स्कूटी सवार आ रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियों ने ब्रिज के ऊपर बाइक को ओवर टेक किया. इस दौरान सामने आ रहे स्कूटी से कार टकरा कर अनियंत्रित होकर साइड से जा रही बाइक से लग गई. इससे बाइक सवार ब्रिज के नीचे जा गिरा. करीब 50 मीटर नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार प्रदीप कुमार जैन, निवासी इतवारा बाजार सागर, कमोद कुर्मी बरोदा ग्राम थाना जेसीनगर और तखत सिंह लोधी, निवासी खडेराभान,सानौधा की मौत हो गई.
किसकी है टक्कर मारने वाली गाड़ी
जानकारी के मुताबिक जिस स्कार्पियो ने टक्कर मारी, उसमें हूटर लगे हैं. आगे के कांच पर पुलिस लिखा हुआ है. यह गाड़ी राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है. उसे गुना जिले के एक थाना प्रभारी के यहां अटैच होने की बात कही जा रही है. इस गाड़ी से ड्राइवर दीपक शर्मा सागर में एक शादी में शामिल होने आया था.इस घटना के समय वह कार में अकेला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर नशे में था. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
गुना जिले के धरणावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के अनुसार ड्राइवर दीपक शर्मा उनकी कार पत्नी को लाने के लिए ससुराल ले गया था. यह घटना दुखद है. ड्राईवर ने लापरवाही बरती है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)