Jabalpur Tricolor Flag Hoisted: जबलपुर में मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया है. महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दावा किया है कि यह मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा है, जिसकी ऊंचाई तकरीबन 75 मीटर है. जबलपुर के तिलवारा घाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक परिसर में इस तिरंगे झंडे को कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रविवार (10 मार्च) को लोकार्पित किया.


महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि जबलपुर में जल्द ही भारत माता मंदिर भी बनकर तैयार हो जाएगा. कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का यह सबसे ऊंचा राष्ट्री ध्वज है. यह हमारे शहर के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि महापौर जगत बहादुर सिंह अनु की सोच देशभक्ति के साथ शहर को विकसित बनाने की है. वह इसी विचारधारा पर काम कर रहे हैं.






मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने क्या कहा? 


इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि प्रदेश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण और लोकार्पण करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा संकल्प था, जो अब पूरा हुआ.


अब यह स्थान जबलपुर में पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र भी होगा. 15 सितंबर 2022 को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में पहली एमआईसी बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें तिलवारा घाट स्थित महात्मा गांधी की यादों से जुड़े गांधी स्मारक में प्रदेश के सबसे ऊंचा झंडा फहराने का प्रस्ताव पारित हुआ था.


ऊंचाई के मामले में है इतने नंबर पर


इस तिरंगे झंडे को 84 लाख रुपये की लागत से केंद्र शासित प्रदेश दमन में बनाया गया है. इसे कई हिस्सों में तैयार कर ट्रकों के माध्यम से शहर लाया गया था. जानकारों का कहना है कि जबलपुर में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज देश में ऊंचाई के मामले में छठवें नंबर पर है. देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर पर फहराया गया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर आज दिल्ली में मंथन, सीएम मोहन यादव भी राजधानी में