Hijab controversy: देश में इन दिनों हिजाब (Hijab) को लेकर सियासत गर्माई हुई है, वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी हिजाब पर कई स्थानों पर विवाद के हालात बने हैं. कर्नाटक (Karnataka) से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab controversy) मध्य प्रदेश में एंट्री लेने के बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के क्षेत्र में पहुंच गया है. राज्य के गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र दतिया (Datia) के सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य ने हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.


हिंदू संगठनों ने किया था हंगामा
राज्य के सतना जिले में छात्रा के हिजाब पहनकर परीक्षा देने के मामले ने तूल पकड़ा तो छात्रा से लिखित में दोबारा हिजाब न पहनकर आने का वादा कराए जाने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी. अब नया मामला दतिया के अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का सामने आया है. यहां जब छात्राएं हिजाब पहनकर महाविद्यालय पहुंचीं तो हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया.


प्रदेश में न फैलाएं भ्रम
हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने एक आदेश जारी कर कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राएं किसी समुदाय विशेष से संबंधित या किसी अन्य वेशभूषा जैसे हिजाब आदि पहनकर प्रवेश न करें. इस मामले के सामने अपने पर राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि हिजाब पर प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. राज्य के गृहमंत्री ने कहा, "मेरी अपील है कि प्रदेश में किसी तरह का भ्रम न फैलाया जाए."


यह भी पढ़ें-


Jabalpur: अधिक बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, जानें पूरा मामला


मध्य प्रदेश में निजी उपयोग के यात्री वाहनों पर नहीं लगेगा Toll Tax, इस वजह से लिया गया फैसला