MP News:  हिजाब (Hijab) विवाद पर मध्य पदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने बैकफुट पर आते हुए पूरे मामले को लेकर सफाई दी है. इंदर सिंह परमार द्वारा दी गई सफाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने ड्रेस कोड को परिभाषित करते हुए किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था लागू नहीं करने की बात कही है.


हिजाब पर लगाया था बैन
गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का हाल ही में हिजाब को लेकर एक बयान सामने आया था जिसमें स्पष्ट रूप से कहा था कि स्कूलों में ड्रेस कोड व्यवस्था लागू रहेगी. यहां पर हिजाब पहनकर जाने की अनुमति नहीं रहेगी.


जब इस पूरे मामले को लेकर बयानबाजी और चर्चाओं का दौर शुरू हुआ तो स्कूली शिक्षा मंत्री ने अपने कदम पीछे ले लिए. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वे किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था लागू करने के पक्ष में नहीं है.


जैसी व्यवस्था वर्तमान में चलती आ रही है, उसी प्रकार की व्यवस्था लागू रहेगी. उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा कि स्कूल में सभी का एक जैसा ड्रेस कोड होना चाहिए. इस प्रकार का बयान उनके द्वारा दिया गया था लेकिन इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. इस पूरे मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार किसी भी प्रकार के बदलाव के पक्ष में नहीं है. पुरानी व्यवस्था ही सर्वमान्य रहेगी.


अल्पसंख्यक वर्ग दर्ज करा रहा था आपत्ति


हिजाब के बयान के बाद अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा आपत्तियां दर्ज कराई जा रही थी. इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक संगठनों द्वारा भी अलग-अलग बयान दिए जा रहे थे स्कूली शिक्षा मंत्री किसी प्रकार के विवाद में पड़ना नहीं चाहते हैं इसलिए उनके द्वारा सफाई के साथ वीडियो जारी कर दिया गया है हालांकि इस मामले में भाजपा के नेताओं की ओर से भी अलग-अलग बयान सामने आ रहे थे दूसरी तरफ कांग्रेस की महिला उपाध्यक्ष नूरी खान ने मंत्री इंदर सिंह परमार से पूर्व में दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि स्कूली शिक्षा मंत्री को पूरे मामले को लेकर माफी मांगना चाहिए. 


 यह भी पढ़ें:


MP News: इंदौर में शराब दुकानों की नीलामी में बिहार के ठेकेदार ने मारी बाजी, आबकारी विभाग को हुआ करोड़ों का फायदा


Corona Update Jabalpur: जबलपुर में तेजी से घट रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में सामने आए 106 नए मामले