Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka Hijab Controversy) से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस विवाद को लेकर मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में दो मंत्रियों का अलग-अलग बयान सामने आया है. जहां कल मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि अगर यहां स्कूलों में कोई हिजाब पहनकर आएगा तो उसे बैन किया जाएगा, वहीं आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं है. 


'हिजाब पर नहीं कोई विवाद'


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि हिजाब को ‌लेकर कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहे. मतलब उन्होंने साफ किया है कि मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है. 


शिक्षा मंत्री ने कही थी बैन की बात


इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव लाने के मकसद से स्कूल में ड्रेस कोड तैयार किया जा रहा है. धार्मिक भावनाओं को स्कूल में लाएंगे तो शिक्षा के लिए ये अच्छी बात नहीं होगी. इंदर सिंह परमार ने कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड में शामिल नहीं है, ऐसे में अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है तो उस पर बैन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक सी यूनिफॉर्म से स्कूल की पहचान होती है, इसलिए स्कूल में हिजाब को बैन किया जा रहा है. 


 







ये भी पढ़ें


Hijab Controversy: कर्नाटक के हिजाब विवाद के बीच अब मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान


Chhattisgarh News: बिलासपुर में कोरोना प्रतिबंध में दी गई ढील, जिला प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज समेत इन संस्थानों को खोलने के दिए आदेश