Hijab Controversy: मध्य प्रदेश में खत्म नहीं हो रहा हिजाब विवाद, अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी ये बात
मध्य प्रदेश देश में हिजाब कंट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.अब जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने भी हिजाब कंट्रोवर्सी पर बयान दे डाला है.
मध्य प्रदेश में चल रही हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश शरीयत से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा. कॉलेज कैंपस संस्कृति और अनुशासन सीखने तथा शिक्षा ग्रहण करने की जगह है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ये जो कुछ ठेकेदार हिजाब विवाद की आड़ में राजनीति करना चाहते हैं, ये मध्य प्रदेश में नही चलेगा. सरकार उन्हें ऐसा करने नहीं देगी. देश संविधान से चलेगा न कि शरीयत से, ये सभी को समझ लेना चाहिए.
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए वी डी शर्मा ने कहा कि कुछ तथाकथित ठेकेदार दे देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हसरतें कभी भी कामयाब नहीं होंगी. मध्य प्रदेश की सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है.
संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में बूथ विस्तार योजना सफल हुई है, ठीक उसी तरह समर्पण निधि अभियान भी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के चलते सफल होगा, ऐसा उन्हें विश्वास है. वीडी शर्मा ने कहा कि आज के तकनीकी युग में यदि प्रदेश भर के बूथों का डिजिटलाइजेशन हो रहा है, तो ये सामान्य नहीं ऐतिहासिक है. एक-एक बूथों का वैरिफिकेशन और डिजिटलाइजेशन होना बड़ी बात है. सूबे के 95 फीसदी बूथों पर संगठन मंशानुसार काम हो रहा है. एयरपोर्ट से आकर वीडी शर्मा कुछ देर संभागीय कार्यालय में रुके और फिर सड़क मार्ग से कटनी रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें :