Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka Hijab Controversy)  के बाद अब मध्य प्रदेश में हिजाब पर विवाद शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि अब अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए स्कूल में सभी विद्यार्थियों एक ड्रेस कोड होगा. सरकार इस पर जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेगी. 


सभी के लिए हो एक ही ड्रेस कोड
इंदर सिंह परमार ने आगे कहा कि सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव लाने के मकसद से स्कूल में ड्रेस कोड तैयार किया जा रहा है. धार्मिक भावनाओं को स्कूल में लाएंगे तो शिक्षा के लिए ये अच्छी बात नहीं होगी. इंदर सिंह परमार ने कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड में शामिल नहीं है, ऐसे में अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है तो उस पर बैन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक सी यूनिफॉर्म से स्कूल की पहचान होती है, इसलिए स्कूल में हिजाब को बैन किया जा रहा है.


कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद
बता दें कि हिजाब पर बैन लगने की शुरुआत कर्नाटक से हुई थी. पिछले महीने प्रदेश के उडुपी से हुई थी, जहां एक कॉलेज में हिजाब पहनी छह छात्राओं को क्लास में नहीं बैठने दिया. छात्राओं ने इसके विरोध में धरना दिया. वहीं कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी कि हिजाब यूनिफॉर्म पॉलिसी के खिलाफ है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर छात्राओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 


ये भी पढ़ें


MP Crime News: मोबाइल चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र घुमाया, जलती लकड़ी से पिटाई करने का भी आरोप


Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली सरकार फिर से शुरू कर रही योजना, 14 फरवरी को इन दो जगहों के लिए निकलेगी ट्रेन