Indore News: हिंदू जागरण मंच पर रिजॉर्ट में तोड़फोड़ का लगा आरोप, 40 के खिलाफ केस, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना
MP News: रिजॉर्ट मैनेजर के अनुसार फ्री में पास देने से मना करने पर पूरी तैयारी के साथ करीब तीस चालीस लोग डंडे हथियार लेकर अंदर घुसे और होटल में तोड़फोड़ कर दी.
![Indore News: हिंदू जागरण मंच पर रिजॉर्ट में तोड़फोड़ का लगा आरोप, 40 के खिलाफ केस, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना Hindu Jagran manch fight in resort on rangpanchami 2023 case against 40 people came police station ANN Indore News: हिंदू जागरण मंच पर रिजॉर्ट में तोड़फोड़ का लगा आरोप, 40 के खिलाफ केस, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/4847a7f8ed8d9ad946ca40f2c2c9e5681678728319911561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: हिंदू जागरण मंच द्वारा एक निजी रिजॉर्ट में रंगपंचमी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में पास फ्री में नहीं दिए जाने के विरोध में पहले जमकर तोड़फोड़ की गई और रिजॉर्ट मैनेजर को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. रिजॉर्ट की तरफ से पुलिस को शिकायत की गई, जिसके विरोध में हिंदू जागरण मंच द्वारा थाने का घेराव कर ज्ञापन दिया गया.
रिजॉर्ट में घुसकर तोड़फोड़ के आरोप
दरअसल, इंदौर में रविवार को रंग पंचमी के दिन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तेजाजी नगर के रिजॉर्ट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी, जिसका वीडियो भी रिजॉर्ट की तरफ से पुलिस को सौंपा गया. इसमें हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा रिजॉर्ट में घुसकर नारेबाजी करते हुए जमकर उत्पात मचाया गाय. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी.
पूरी घटना के चलते रिजॉर्ट मैनेजर राकेश रंजन सहाय ने तेजाजी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. मैनेजर के अनुसार हिंदू संगठन के कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया द्वारा रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम के फ्री में पास को लेकर उत्पात मचाया गया. फ्री में पास देने से मना करने पर पूरी तैयारी के साथ करीब तीस चालीस लोग डंडे हथियार लेकर रिजॉर्ट में अंदर घुसे और होटल में तोड़फोड़ कर दी. उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट में शादी का कार्यक्रम होना था, उसका गेट तक गिरा दिया गया. इसके साथ ही स्टाफ कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.
हिन्दू जागरण मंच के आरोप
एडिश्नल डीसीपी जयविरसिंह भदौरिया ने बताया कि तेजाजी नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कन्नू मिश्रा और सुमित हार्डिया सहित 40 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं हिंदू जागरण मंच ने इस पूरी कार्रवाई के विरोध में सोमवार को भारी मात्रा में जमा होकर तेजाजी नगर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस को अतिरिक्त फोर्स भी बुलवाना पड़ा. हिन्दू जागरण मंच के लोगों की मांग थी कि रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ अवैध रूप से शराब परोसे जाने, अवैध निर्माण किए जाने, कोलाहल अधिनियम का उलंघन करने पर कार्रवाई हो.
पूरे मामले में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक जगदीश खत्री ने बताया कि इस रिजॉर्ट में रंग पंचमी के अवसर पर शराब प्रतिबंध होने के बावजूद वहां पार्टी ऑर्गनाइज की जा रही थी. उन्होंने कहा कि हम वहां विरोध करने गए थे, लेकिन हमारे संगठन के कन्नू मिश्रा और और सुमित हार्डिया सहित 40 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया.
इस वजह से स्वरूप तेजाजी नगर थाने आकर इस बात विरोध दर्ज करवाया और रिजॉर्ट के अवैध निर्माण और अन्य अनियमित्तताओं की भी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है. वहीं एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार हिंदू संगठन की मांग है कि रिजॉर्ट में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. इस वजह से उनके द्वारा ज्ञापन दिया है जिसकी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: 'जो खालिस्तान की मांग करे उसे जेल में डालो', जबलपुर सिख संगत ने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)