MP News: ग्वालियर (Gwalior) में कल 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच  (IND vs BAN T-20) खेला जाना है. दोनों देशों की टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं. क्रिकेट मैच से पहले हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने विरोध शुरू कर दिया है.


हिंदू महासभा ने क्रिकेट मैच के विरोध में कल ग्वालियर बंद का आव्हान किया है. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट मैच को भारतीयों का अपमान बताया है. हिंदूवादी संगठन के तेवर को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. एसपी का कहना है कि ग्वालियर की छवि नहीं बिगड़ने देंगे.


हिंदू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. महिलाओं के साथ गलत हो रहा है. ऐसे में भारत बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है. मैच भारत के हिंदुओं का अपमान है. मैच के विरोध में ग्वालियर बंद का आव्हान किया गया है. व्यापारियों को पत्र भी भेजा जा रहा है. पत्र में हिंदुओं के सम्मान की खातिर 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की गयी है. 


भारत और बांग्लादेश मैच का विरोध 


शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने होटल में जुमे की नमाज अदा किया. दरअसल, जुमा की नमाज अदा करने के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ी फूलबाग की मोती मस्जिद जाना चाहते थे. जुमे की मनाज का दोपहर 1.30 बजे समय निर्धारित था. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गयी थी. हिंदू महासभा के विरोध को देखते हुए ऐन वक्त पर मस्जिद में नमाज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. खिलाड़ियों ने मस्जिद के बजाय होटल में नमाज अदा की.


हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि 6 अक्टूबर को ग्वालियर बंद का आव्हान किया है. सभी कार्यकर्ता दुकानों पर जाकर व्यापारियों से समर्थन मांग रहे हैं. व्यापारियों को एक पत्र भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर बंद का समर्थन 80 प्रतिशत व्यापारी कर रहे हैं. डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. हिंदुओं के धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं. 


पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था में की वृद्धि


हिंदू महासभा के विरोध को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. पहले 2000 पुलिस जवान तैनात होने थे, अब 4000 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. ग्वालियर एसपी राकेश कुमार सगर के अनुसार स्टेडियम की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई है. टीम के रूट पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है.


ये भी पढ़ें-


महंगाई से त्योहारों का उत्साह फीका, तेल के बाद अब हरी सब्जियों की कीमत में बेतहाशा उछाल