Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का जन्मदिन मनाए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जहां हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव हो गया.  इस दौरान हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने लोगों को नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने से रोका और गोडसे की मूर्ति को ढंक दिया. मामले को बढ़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने का, इस बार भी हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रयास किया गया. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दौलतगंज स्थित अपने कार्यालय में इकट्ठा होकर नाथूराम गोडसे की मूर्ति और तस्वीर को रखकर जन्मदिन मनाने वाले थे. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के जवान दलबल के साथ पहुंच गए. मौके पर हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं और पुलिस बलों के बीच नोंक झोंक और धक्कामुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने गोडसे की मूर्ति और तस्वीरों को कागज से ढंक दिया.


गोडसे के जन्म दिन पर हिंदू महासभा का ये था प्लान


इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की कर रहे कुछ लोगों को थोड़ी देर के लिए हिरासत में भी लिया था. पूरे इलाके में तनाव का माहौल है स्थिति को काबू में करने के लिए घटना के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. हिन्दू महासभा नेता का कहना है कि आज गोडसे का जन्मदिन है. हम लोगों को आरती करके फल वितरण करने की योजना थी, जिसे प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है. हिंदू महासभा नेता ने कहा कि वे नाथूराम गोडसे की आरती करके ही जायेंगे. इस विवाद को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि  कुछ लोग कोई तस्वीर लेकर सड़क पर खुले में जा रहे थे, जहां उनके आगे मीडिया भाग रही थी. पुलिस ने तस्वीर उनसे लेकर ढक कर उनके कार्यालय में पहुंचा दिया. 


ये भी पढ़ें: MP: कॉलेज प्रिंसिपल छात्राओं से करते थे अश्लील हरकत, शिकायत के बाद हुए सस्पेंड, जांच के आदेश