Indore News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi0 में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर हुए पथराव की तस्वीर सामने आने के बाद इंदौर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकले जुलूस को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया.

शहर में कायम है तहजीब
शांति का टापू कहे जाने वाले इंदौर शहर ने फिर एक बार साबित कर दिखाया है कि गंगा जनुमा तहजीब अब भी कायम है और आगे भी रहेगी. ताज़ा नमूना और कोमी एकता की मिसाल कलाल कुई मस्जिद के सामने से निकलने वाले हनुमान जयन्ती के जुलूस में देखने को मिली.


MP News: केंद्रीय मंत्री का हमला, कहा- एमपी में कांग्रेस को दिग्विजय सिंह ने किया खत्म, मौजूदा हालात पर भी जताई चिंता




मुस्लिम समाज के लोगों ने मंच लगाकर किया जोरदार स्वागत
दरअसल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जुलूस जब इन्दौर की कटकटपुरा मस्ज़िद के सामने पहुचा तो जुलूस में शामिल हिन्दू भाईयो के लिए मस्जिदों के सदर व क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मंच लगाकर जोरदार स्वागत किया ओर सम्प्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल पेश की. आपको ये भी बता दे कि इस नेक और तारीफे काबिल काम के साक्षी जूनी इंदौर थाना प्रभारी, रावजी बाजार थाना प्रभारी, भवरकुआ थाना प्रभारी पूरे वक्त तक इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिशेष अग्रवाल और डॉक्टर प्रशांत चौबे के साथ मौके पर नजर बनाए रहे.

पुलिस कर रही थी ड्रोन से निगरानी
वहीं पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे के अनुसार पुलिस द्वारा 03 थाना प्रभारी, 60 पुलिस जवान, 12 सिविल ड्रेस में क्राइम ब्रांच के जवान, महिला जवान के बल के साथ 50 सुरक्षा समिति के लोग शामिल थे. सुरक्षा के लिहाज़ से हाईराइज बिल्डिंग पर जवान तैनात किए थे. इसके अलावा पूरे जुलूस के समय पुलिस ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कर रही थी. लेकिन इस इलाके ने सौहार्द की मिसाल की तारीफ की. आपको बता दे कि यह तस्वीरें सुकून देने वाली उस समय सामने आई है जब प्रदेश के ही कुछ शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसक झड़पें सामने आई थी. जिससे यह साबित किया है कि हिन्दू मुस्लिम में आज भी एकता है लेकिन कुछ आसामाजिक तत्व अमन व शांति के माहौल को बिगाड़ देते है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है.


यह भी पढ़ें-


Bochahan By-Election: BJP से उठ गया है सवर्ण वोटरों का भरोसा! बोचहां में हार के बाद उठ रहे सवाल, विवेद ठाकुर ने कही ये बात