सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गैंगरेप (Gang Rape) की वारदातें थम नहीं रही हैं. ताजा मामला सागर (Sagar) जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. वहां एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. इस घटना को एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया. वो अपने साथियों के साथ युवती को जंगल में उठा ले गया. वहां सबने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने जीजा के सामने ही साली के साथ गैंगरेप किया. विरोध करने पर जीजा के साथ बेतहाशा मारपीट की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और दो फरार बताए जा रहे हैं. जिले के एसपी ने फरार आरोपियों पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.


क्या है पूरा मामला


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जैसीनगर से 20 साल की युवती अपने रिश्ते के जीजा के साथ अपनी बड़ी बहन के यहां नयागांव मोटरसाइकिल से जा रही थी. रमपुरा के जंगल के पास कुख्यात बदमाश चैन सिंह ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने युवती के जीजा के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद बदमाश युवती को जंगल में ले गए और जीजा के सामने ही युवती के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल और युवती को लेकर जंगल में भाग गए और जीजा को भगा दिया. वह किसी तरह जैसीनगर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी.


जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके से युवती को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल जब्त की है. लेकिन मुख्य आरोपी चैन सिंह और उसका एक अन्य नाबालिग साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. 


बदमाशों की तलाश में लगी है इतने थानों की पुलिस


सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तरुण नायक पुलिस बल के साथ जंगल में पहुचे और हिस्ट्रीशीटर चेन सिंह और एक अन्य की गिरफ्तारी की योजना बनाई. उन्होंने इसके लिए आसपास के चार थानों की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया है. एसपी ने फरार आरोपियों का पता बताने वालों को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें


History: मुस्लिम शासकों के सामने घुटने टेकने से बेहतर जौहर करना समझा था रायसेन की रानी दुर्गावती ने, जानिए 490 साल पुराना इतिहास


Jabalpur News: दुष्कर्म के आरोपी की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द, समर्थकों ने शहर में लगवाए थे 'भैय्या इज बैक' के पोस्टर, जानें पूरा मामला