MP Politics: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कमलनाथ को लेकर लगे ऐसे होर्डिंग्स, हर तरफ हो रही चर्चा
जबलपुर में कांग्रेस विधायक की तरफ से लगाए गए होर्डिंग्स चर्चा के विषय बन गए हैं. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक तरुण भनोत कमलनाथ खेमे के माने जाते हैं.
MP Assembly Election: 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को समर्थक अब मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताने लगे हैं. जबलपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत (Jabalpur MLA Tarun Bhanot) ने शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर कमलनाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है. होर्डिंग में लिखा स्लोगन चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक तरुण भनोत कमलनाथ खेमे के माने जाते हैं.
समर्थक मानने लगे कमलनाथ को भावी सीएम
2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भनोत को वित्त विभाग का प्रभार मंत्रालय सौंपा था. तरुण भनोत ने नए साल की बधाई देने के लिए शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाए हैं. होर्डिंग्स में तरुण भनोत नए साल का स्वागत करने के साथ सरकार में होने वाले बदलाव का भी दावा कर रहे हैं. होर्डिंग्स में नारा लिखा गया है, "कल को देंगे सुनहरा आकार, आ रही है कमलनाथ सरकार. एक अन्य नारा है,"मिटेगा अंधकार, आ रही कमलनाथ सरकार."
विधायक तरुण भनोत का दावा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव होना निश्चित है. हालांकि, जनता ने 2018 के चुनाव में ही कांग्रेस को मेंडेट दिया था लेकिन बीजेपी (BJP) ने षड्यंत्र कर मैंडेट को लूट लिया. आज जनता बिजली के दाम, महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर सरकार से निराश है. इसलिए 2023 के चुनाव प्ररिणाम कांग्रेस के हक में ही जाएगा.
जबलपुर की 8 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 4 पर विजय प्राप्त की थी. तरुण भनोत के अलावा लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना और संजय यादव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. तरुण भनोत के साथ लखन घनघोरिया को भी कमलनाथ कैबिनेट में जगह मिली थी. शिवराज सरकार में जबलपुर से फिलहाल कोई भी विधायक कैबिनेट में शामिल नहीं है.
टिकट बंटवारे से पहले कांग्रेस का इंटरनल सर्वे
कहा जा रहा है कि कमलनाथ भी जमकर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे से पहले लगातार सर्वे करवा रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रदेश की 230 सीटों पर सर्वे कराया जा रहा है. कांग्रेस कमजोर सीटों पर छह महीने पहले उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. कमजोर प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र में स्थिति मजबूत करने का मौका मिल जाएगा. बताया जा रहा है कांग्रेस की तरफ से अब तक दो इंटरनल सर्वे पूरे हो हैं. सर्वे की पहले की रिपोर्ट आ गई है और दूसरी रिपोर्ट फरवरी महीने में आएगी.
इंटरनल सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की 230 सीटों पर कांग्रेस के मौजूदा 95 विधायकों में 37 और 17 पूर्व मंत्रियों की स्थिति मजबूत है. मजबूत स्थिति वाले कांग्रेसी नेताओं को तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. पूछने पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना था कि पार्टियां लगातार सर्वे करवाती रहती हैं. सर्वे की ज्यादा जानकारी नहीं है मगर एक बात तय है कि मध्य प्रदेश में अगली बार सरकार कांग्रेस की बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे.
Jabalpur: जबलपुर के अस्पताल में एक्सपायर्ड केमिकल और डिस्टिल्ड वाटर के इस्तेमाल का मामला, जांच शुरू