Holi 2023: होली पर सीएम शिवराज ने गाई फाग, BJP प्रदेशाध्यक्ष को कंधें पर उठाकर झूमते नजर आए कार्यकर्ता
Happy Holi 2023: राजधानी भोपाल में 6 से अधिक स्थानों पर होली चल समारोह निकाले गए. इस दौरान भोपाल के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली मनाये.
Happy Holi 2023 Wishes: राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में 8 मार्च से पांच दिवसीय रंग पर्व की शुरुआत हो गई है. होली के पहले दिन धुलेंडी पर 8 मार्च जमकर रंग गुलाल उड़ा. राजधानी भोपाल की सड़कें रंगों से सराबोर नजर आई, तो वहीं एमपी की सियासत पर भी होली का रंग जमकर चढ़ा. जहां भोपाल स्थित सीएम हाउस में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हारमोनियम पेटी पर होली के तराने छेड़ा, तो वहीं उनका साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह देती नजर आई.
सीएम शिवराज सिंह चौहान हारमोनियम बजा रहे थे, तो वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह माइक पकड़ी हुई थीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह के साथ उनके दोनों पुत्र कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद थे. इधर होली के रंग में रमे भोपाल के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी होली की मस्ती में इस कदर डूबे कि उन्होंने अपने कांधे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को ही उठा लिया. इस तरह राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में होली का रंग जमकर चढ़ा.
भोपाल में निकली हुरियारों की टोली
बता दें कि राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय होली उत्सव के पहले दिन यानि धुलेंडी पर जमकर रंग चढ़ा. राजधानी भोपाल में 6 से अधिक स्थानों पर होली चल समारोह निकाले गए. परंपरा के अनुसार राजधानी भोपाल के दयानंद चौक से हिन्दू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला गया.
चल समारोह का जुमेराती गेट, छोटे भैया कार्नर, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, जैन मंदिर रोड, चिंतामन चौराहा रोड, पीपल चौक, लखेरापुरा, भवानी चौक, सोमवारा, सिंधी मार्केट, जनकपुर, जुमेराती होते हुए मढिया पर समापन हुआ. इसके अतिरिक्त राजधानी भोपाल में आनंद, नगर, कोलार क्षेत्र, छोला सहित अनेक स्थानों पर हुरियारों की टोली चल समारोह के रूप में निकली.
सीएम हाउस में उड़ा रंग गुलाल
राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में भी जमकर रंग गुलाल उड़ा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ होली की शुरुआत की. इसके बाद सीएम हाउस पर होली का रंग जमा. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमकर रंग उड़ाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर फाग भी गाया. सीएम ने मोरी बहू हिरानी है, ए भैया मिले बता दइयों गाया. सीएम हाउस पर होली मनाने के लिए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व सासंद आलोक संजर, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, मंत्री हरदीप सिंह डंग, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल बीजेपी अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे, जहां जमकर होली खेली गई.
ये भी पढ़ें: MP Missionary School: छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में एसपी पर गिरी गाज, होली के दिन पद से हटाए गए, जानें पूरा मामला