Shivraj Singh Chouhan Holi Celebration: बीते 2 दिनों से देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली का पर्व जहां हर्ष और उल्लास का पर्व माना जाता है. वहीं आपसी बैर को भुलाकर जीवन में रंगीन पल को जोड़ने का यह पर्व होता है. इसका असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सियासी वातावरण में भी देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में चारों तरफ इस समय होली की धूम है, जिसका नजारा राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी देखने को मिला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chouhan), बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikey Chouhan) के साथ सीएम हाउस में धूमधाम से होली मनाई.
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोक गीत गाए और फूलों की होली भी खेली. इस दौरान कर्मचारियों, अधिकारियों और आम लोगों के साथ भी सीएम धूमधाम से होली मनाते दिखे. कई बड़े नेता, विधायक और सांसद भी होली की शुभकामना देने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. एमपी के अंदर वैसे भी सीएम शिवराज की होली हमेशा से मशहूर रही है. इस मौके पर वह अपने समर्थकों सहित नेताओं, पत्रकारों और अधिकारी-कर्मचारियों से भेंट करते हैं. साथ ही साथ हुलियार के साथ होली मनाते हैं. सीएम हाउस पर लोक गायन के भी कई कार्यक्रम इस दौरान देखे गए हैं.
सीएम शिवराज ने कही ये बात
इस मौके पर सीएम ने कहा, "सभी प्रदेश-देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं. बड़े उल्लास के साथ होली का पर्व मनाएं और अगले साल भी दमदारी के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा. लाडली बहना योजना के फॉर्म 24 मार्च से भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी चार इमली स्थित अपने आवास पर होलिका पूजन के साथ होली पर्व की शुरुआत की. इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ रंग-गुलाल उड़ाकर होली का पर्व मनाया. प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर होली की शुभकामना देने वालों का आना-जाना लगा रहा. उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए कहा कि अगले साल दमदारी के साथ होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, हमारी तैयारी 2023 और 2024 की पूरी है.
इसी साल होने हैं एमपी विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव संपन्न होना है, जिसको देखते हुए होली का पर्व भी राजनीतिक रंग में रंगा हुआ है. इसके चलते अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से नेता लगातार बड़े नेताओं के आवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और साथ ही साथ रंग में रंग कर अपनी दावेदारी भी दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Indore News: महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में लगातार हो रहा है इजाफा, आपको हैरान कर देंगे आंकड़े