Holi 2023: सीहोर और आष्टा में पंडित प्रदीप मिश्रा मनाएंगे महादेव की होली, जानिए कब होगा आयोजन
Sehore Mahadev Holi: पंडित प्रदीप मिश्रा कल गृह जिले सीहोर में महादेव की होली खेलेंगे. 11 मार्च को आष्टा तहसील में 50 हजार किलो से अधिक गुलाल उड़ाया जाएगा. आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी जारी है.
Holi 2023 Special: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने वर्षों पुरानी परंपरा को बदलकर रख दिया है. अब सीहोर में नवाबी होली नहीं बल्कि महादेव की होली मनाई जाती है. महादेव होली मनाने की परंपरा पंडित प्रदीप मिश्रा ने पिछले साल शुरू की थी. इस बार भी सीहोर जिले में महादेव की होली मनाई जाएगी. आयोजन में खुद पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल रहेंगे. नौ मार्च को महादेव की होली का आयोजन सीहोर जिला मुख्यालय पर होगा.
11 मार्च को आष्टा तहसील में महादेव की होली मनाई जाएगी. दोनों ही आयोजनों में पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा की अगवानी करने के लिए सीहोर और आष्टा में जबरदस्त उत्साह है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने महादेव की होली मनाए जाने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि गृह जिले सीहोर के पांच शिव मंदिरों में जल अर्पण करेंगे.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया है कि दूसरी बार सीहोर सहित देश भर में महादेव की होली खेली जाएगी. सीहोर और आष्टा शहर के शिव मंदिरों में महादेव होली की विशेष तैयारियां की जा रही हैं. सीहोर शहर के छावनी होली उत्सव समिति सहित अन्य होली समितियां भी महादेव होली की तैयारियों में जुटी हैं. पंडित मिश्रा ने सभी देशवासियों को शिव मंदिरों में भगवान को एक लोटा चंदन युक्त जल समर्पित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीहोर जिले में पांच दिवसीय होली का पर्व मनाया जा रहा है.
गुरुवार से शुरु होगी महादेव की होली
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष भी सीहोर जिले में रंगों का पर्व के दूसरे दिन गुरुवार से महादेव की होली की शुरुआत होगी. सीहोर जिला मुख्यालय पर सुबह दस बजे छावनी स्थित नगर पालिका के पास चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचेंगे. इसके बाद गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, बड़ा बाजार स्थित पिपेलश्वर महादेव मंदिर, मेन रोड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे. शनिवार 11 मार्च को आष्टा के महादेव मंदिर में होली उत्सव मनाए जाने की बात उन्होंने कही है.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया तरीका
महादेव की होली मनाने का तरीका बताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने संदेश दिया कि होली का अपना ही आनंद है. इस वर्ष देश के साथ शहर में भी महोदव की होली आस्था और उत्साह से मनाई जाएगी. प्रत्येक शिव मंदिर में मातृ शक्ति के अलावा सभी श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ एक लोटे में केसरिया रंग भरकर भगवान को समर्पण करेंगे और उसके बाद पूरे उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश भर के श्रद्धालुओं से उत्साहपूर्वक पर्व को मनाने की अपील भी की है.
आष्टा में उड़ेगा 50 हजार किलो गुलाल
पंडित प्रदीप के आगमन का सीहोर जिले की आष्टा तहसील में जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंडित मिश्रा 11 मार्च को होली खेलने के लिए आष्टा जाएंगे. आष्टा में महादेव की होली का चल समारोह निकाला जाएगा. हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट ने बताया कि चल समारोह तहसील कार्यालय से शुरू होकर अदालत चौराहा, कालोनी चौराहा, भाऊबाबा मंदिर, बुधवार, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी होते हुए सुभाष चौक पर समापन किया जाएगा. हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि आष्टा में 50 हजार किलो से अधिक गुलाल उड़ाया जाएगा. गुलाल उड़ाने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी. आयोजन को भव्यता देने की तैयारियां की जा रही हैं.
Watch: दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलने की अनूठी परंपरा, होली के दूसरे दिन जान जोखिम में डालते हैं लोग