(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Holi 2023: पूर्व सीएम कमलनाथ की होली शुरू, उदयगढ़ में आदिवासी वर्ग के साथ की त्योहार की शुरुआत
Holi 2023 Date: कमलनाथ ने कहा कि शिवराज रोजगार की घोषणा करते हैं लेकिन मिलता क्या है. आज आदिवासी क्षेत्रों से पलायन हो रहा है. आज का मतदाता जागरूक है, अंत में मतदाता सच्चाई का साथ देगा
Udaigarh News: मध्य प्रदेश में शुक्रवार (3 मार्च) से भगोरिया पर्व के साथ ही आदिवासी समाज (Tribal Class) के लोगों की होली की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) भी आज उदयगढ़ (Udaigarh) में भगोरिया उत्सव (Bhagoriya Utsav) में शामिल हुए. आयोजन में शामिल होने आए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अलीराजपुर में पत्रकार वार्ता आयोजित की और कहा, 'मेरी भी आज से होली की शुरुआत हो रही है.' पत्रकार वार्ता के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए.
कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आज उदयगढ़ आया हूं, आदिवासी समाज की ढोल और बांसुरी में भाग लेने के लिए आज भगोरिया से होली की शुरुआत है, मैं भी अपनी होली की शुरुआत आज एक आदिवासी क्षेत्र से कर रहा हूं, क्योंकि मैं भी एक आदिवासी जिले से ही आता हूं.'
'प्रदेश में 1 करोड़ युवा बेरोजकार'
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की तस्वीर सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि मुझे सबसे बड़ी चिंता नौजवानों की है. खासकर जो हमारे आदिवासी वर्ग के नौ जवान हैं, जो सबसे कमजोर वर्ग के नौजवान है, जिनका भविष्य सुरक्षित नहीं है' उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ नौ जवान बेरोजगार है और शिवराज सिंह कलाकारी से इन्वेस्ट मीट कर रहे हैं.
'पीथमपुर का हाल देख दुख हुआ'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं अभी पीथमपुर से आ रहा हूं, मैं जब भी पीथमपुर जाता हूं मुझे बहुत खुशी होती है. क्योंकि जब मैं वाणिज्य मंत्री था, तब मैंने पीथमपुर को स्पेशल इकोनामिक जोन बनाया था. उस समय मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी, लेकिन आज मुझे बहुत दुख हुआ कि पीथमपुर कितना पिछड़ गया.
'शिवराज सरकार में प्रदेश में कृषि, रोजगार सबका सत्यानाश'
उन्होंने कहा कि निवेशक मध्य प्रदेश में नहीं आते क्योंकि उन्हें मध्य प्रदेश पर विश्वास नहीं है. निवेश आएगा तभी मध्य प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हर तीन-चार महीने में एक घोषणा करते हैं कि एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, क्या मिलता है. आज आदिवासी क्षेत्रों से पलायन हो रहा है. सबसे ज्यादा पलायन पूरे प्रदेश में आदिवासी क्षेत्रों से होता है. एक रुपए का लहसुन बिक रहा है, चार-पांच रुपए किलो प्याज, किसानों की हालत चौपट हो गई है. इन्होंने प्रदेश में रोजगार, कृषि क्षेत्र सभी का सत्यानाश कर दिया है. इस कलाकारी से कुछ नहीं होगा, आज का मतदाता जागरूक है. अंत में मतदाता सच्चाई का ही साथ देगा.
'मप्र को समर्पित की जवानी'
मीडिया कर्मियों ने जब कमलनाथ से पूछा कि डेढ़ साल में आप की सरकार गिर गई, आप हताश नहीं हुए? इस पर कमलनाथ ने कहा कि कैसी हताशा. मध्य प्रदेश के लिए मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी है. मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे बस यही चिंता है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को डुबोकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और प्रशासन है लेकिन जनता बीजेपी के साथ नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Ujjain: पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंध का बनाया वीडियो, शख्स की मौत, बेटे ने उठाए सवाल