Holi 2023: भगवान महाकाल की भस्म आरती में जमकर उड़ा गुलाल, रंगों में सराबोर हो गए शिव भक्त
Ujjain Mahakal Bhasma Arti Holi: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्त और भगवान के बीच खेली जाने वाली होली विश्व भर के शिव भक्तों में हमेशा से काफी लोकप्रिय रही है.
Mahakal Bhasma Arti Holi 2023 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में भी मथुरा (Mathura)और वृंदावन (Vrindavan) से कम होली का रंग दिखाई नहीं देता है. मंगलवार को भगवान महाकाल की भस्म आरती में ऐसा गुलाल उड़ा कि शिव भक्त महाकाल के रंग में रंग गए. भस्म आरती में भगवान के साथ होली खेलकर शिवभक्त खुद को धन्य मान रहे हैं.
दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple) में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्मारती विश्व भर के शिव भक्तों का आकर्षण का केंद्र रहती है. इस भस्मारती में सबसे बड़ी बात यह है इसमें हर त्यौहार को मनाया जाता है. होली पर्व को भी भस्म आरती के दौरान धूमधाम के साथ मनाया गया.
भगवान महाकाल की भस्म आरती में ऐसा उड़ा गुलाल कि शिव भक्त महाकाल के रंग में रंग गए @abplive @ABPNews pic.twitter.com/dBXjJHiDz0
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) March 7, 2023
की गई शृंगारित कर भस्म आरती
महाकालेश्वर मंदिर के प्रदीप गुरु ने बताया कि भस्म आरती में सबसे पहले भगवान का जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद दूध, फलों के रस से भगवान को स्नान कराया गया. इसके बाद भगवान महाकाल को चंदन, भांग, सूखे मेवे आदि से शृंगारित कर भस्म आरती की गई. इस भस्म आरती में भगवान और भक्तों के बीच गुलाल उड़ाया गया. फाग का यह रंग देखकर शिवभक्त भी भाव विभोर हो गए. रंग पंचमी तक भगवान को प्रतिदिन आरती गुलाल चढ़ाया जाएगा.
महाकाल में उड़ने वाले गुलाल की खासियत
महाकालेश्वर मंदिर में भक्त और भगवान के बीच खेली जाने वाली होली विश्व भर के शिव भक्तों में हमेशा से काफी लोकप्रिय रही है. होली को लेकर पंडित और पुरोहित परिवारों द्वारा पहले से तैयारियां की जाती हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति भी होली पर्व पर सभी परंपराओं को निभाने के लिए विशेष तैयारी करती है. महाकालेश्वर मंदिर में उड़ने वाले गुलाल को विशेष रूप से मंगवाया जाता है. यह गुलाल हर्बल होता है. मंदिर में भगवान को चढ़ने वाली सामग्री को लेकर भी खास तौर पर बारीकी से अध्ययन होता है.
Holi 2023: महाकाल के आंगन में जमकर उड़ा गुलाल, नर और नारायण के बीच होली में सराबोर दिखे भक्त