Holi 2023: पांच दिवसीय रंगोत्सव की शुरुआत, भोपाल में 500 से ज्यादा स्थानों पर किया जाएगा होलिका दहन
Holika Dahan 2023: राजधानी भोपाल में मंगलवार की शाम को होलिका पूजन के बाद देर रात को होलिका दहन होगा. हालांकि, इस बार रंगों के पर्व में बारिश ने खलल डालने का काम किया है.
![Holi 2023: पांच दिवसीय रंगोत्सव की शुरुआत, भोपाल में 500 से ज्यादा स्थानों पर किया जाएगा होलिका दहन Holi 2023 Five day Rangotsav begins Holika Dahan will be held at more than 500 places in Bhopal ANN Holi 2023: पांच दिवसीय रंगोत्सव की शुरुआत, भोपाल में 500 से ज्यादा स्थानों पर किया जाएगा होलिका दहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/b054c46a2a6e3591b5a7ce29bd2500911678176833172649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Holi 2023: पांच दिवसीय रंगों के पर्व होली की शुरुआत होने के साथ ही शुभ मुहूर्त में होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. राजधानी भोपाल (Bhopal) में 500 से ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. पांच दिवसीय मार्च के दौरान 12 मार्च को रंग पंचमी (Rang Panchami) का पर्व मनाया जाएगा. होली (Holi) के आयोजनों को देखते हुए राजधानी भोपाल में पुलिस (Bhopal Police) अलर्ट पर है. हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
बता दें कि राजधानी भोपाल में मंगलवार की शाम को होलिका पूजन के बाद देर रात को होलिका दहन होगा. हालांकि, इस बार रंगों के पर्व में बारिश ने खलल डालने का काम किया है. इसके बावजूद होली उत्सव समितियों में जमकर उत्साह बना हुआ है. राजधानी भोपाल में 500 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी चल रही है. होलिका दहन को लेकर आयोजन समितियों की ओर से आकर्षक साज-सज्जा की गई है. होलिका दहन के लिए शाम 6.31 से रात 8.58 का समय शुभ रहेगा.
अलर्ट मोड पर भोपाल की पुलिस
होलिका हदन को लेकर भोपाल की पुलिस अलर्ट मोड पर है. उत्सव में रंग में भंग डालने वालों पर पैनी नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर भी इस बार पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली, रंगपंचमी और शब-ए-बारात त्यौहारों को लेकर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एडीजी आईजी, रेंज डीआईजी एवं समस्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली, जिसमें शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
भोपाल वासियों से पुलिस की अपील
पुलिस की ओर से भोपाल के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं, पुलिस ने भोपाल वासियों से अपील की है कि पर्व को उत्साह से मनाएं. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. साथ ही तारों या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थों के आसपास होलिका दहन न करें. होली पर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. इस बार तीन स्तरीय तरीके से नजर रखी जाएगी. ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के चालान काटे जाएंगे. पुलिस ने ऐसी जगहों को चिन्हित कर प्लानिंग बनाई है. आदतन अपराधियों को भी नोटिस तामील किए गए है. ऐसे लोगों को पुलिस ने नोटिस थमा कर वॉर्निंग दी है.
ये भी पढ़ेंः Ratlam: बजरंगबली के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स की पोशाक पर सियासत, कांग्रेस ने किया 'गंगा जल' का छिड़काव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)