Holi Special Train 2023: भोपाल से दानापुर के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला, जानें टाइम टेबल
Holi 2023: होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. भोपाल- दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन दो- दो ट्रिप में चलाई जाएगी. ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.
Happy Holi 2023: होली की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. भोपाल से दानापुर स्टेशन के लिए दोतरफा ट्रेन चलाने का फैसला किया है. होली स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप में चलेगी. सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक भोपाल दानापुर होली स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से खुलेगी और नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी. 02155 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 मार्च 2023 और 12 मार्च 2023 को रानी कमलापति स्टेशन से 14.20 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 15.20 बजे, इटारसी जंक्शन 15.50 बजे, पिपरिया 16.53 बजे, नरसिंहपुर 17.58 बजे, जबलपुर 19.55 बजे, सिहोरा रोड 20:38 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:45 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01:50 बजे और 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
होली पर भीड़भाड़ के मद्देनजर रेलवे का फैसला
वापसी में 02156 स्पेशल ट्रेन 06 मार्च 2023 और 18 मार्च 2023 को दानापुर स्टेशन से 11:30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 17:40 बजे, सतना 21:00 बजे, मैहर 21:30 बजे, कटनी 22:40 बजे, सिहोरा रोड 23:24 बजे अगले दिन जबलपुर 00:10 बजे, नरसिंहपुर 01.22 बजे, पिपरिया 02.23 बजे, इटारसी जंक्शन 04.00 बजे, नर्मदापुरम 04.33 बजे और 05.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी.
भोपाल से दानापुर के लिए दोतरफा चलेगी ट्रेन
भोपाल दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एलडब्ल्यूआरआरएम और 01 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे. दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा.