MP News: होली-जुमा विवाद के बीच मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, 'अगर किसी को दिक्कत है तो...'
Holi 2025: मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि बहू संख्यक समाज को चिढ़ाने की कोशिश नहीं होना चाहिए. होली का त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ वह पर्व है, जिसको हर धर्म और हर समाज के लोग मनाते हैं.

Holi 2025: रंगों का त्योहार होली और रमजान के जुमे का दिन एक साथ हैं. शुक्रवार (14 मार्च) को जहां होली खेली जाएगी, वहीं जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी. ऐसे में त्योहार के साथ आने पर नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरका में मंत्री विश्वास सारंग का भी इस पर बयान आया है.
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, "बहू संख्यक समाज को चिढ़ाने की कोशिश नहीं होना चाहिए. होली का त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ वह पर्व है, जिसको हर धर्म और हर समाज के लोग मनाते हैं. किसी को रंग से अगर कोई दिक्कत है तो आप उस समय मत निकलिए. आपको कोई निमंत्रण नहीं दे रहा है कि आप होली होली खेलिए ही, मगर कोई अगर होली खेल रहा है उसके रंग में भंग भी मत डालिए."
रतलाम काजी ने मुस्लमानों से की ये अपील
वहीं उधर, इस पूरे विवाद के बीच रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि अगर आप पर कोई रंग डाल दे तो आप नाराज न हों बल्कि मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं.
पैंगबर मुहम्मद के किस्से की दिलाई याद
पत्र में काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने लिखा, "मुस्लिम अवाम से खास अपील है कि अगर आप पर गलती से किसी हिन्दू भाई से रंग पड़ जाय तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर अखलाक ए एहसन का मुजायरा करते हुए आगे बढ़ जाए और अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप पैगंबर मुहम्मद के एक मशहूर वाकये को याद करें जब आप जब मदीने की गलियों से गुजरा करते थे तो एक बूढ़ी आप पर गंदा कचरा फेंका करती थी. जब पैगंबर मुहम्मद का ईमान गंदे कचरे से खराब नही हुआ और अपने बुरा नहीं माना तो आप उनके उम्मती होने के नाते सब्र का मुजायरा करके आगे बढ़ जाएं."
ये भी पढ़ें
MP News: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट, कई शहरों में फ्लैग मार्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
