Holi 2023 Celebration in India: संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में बुधवार की सुबह से होली के रंग उमंग लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. हालांकि, कोहरे की चादर लिपटे हुए सुबह ने दस्तक दी, लेकिन आसमान में सूर्य के चमकने के साथ ही शहर भर में रंग-गुलाल का दौर शुरू हो गया. सबसे पहले मॉर्निंग वॉकर्स ने अपने साथियों के साथ होली का आगाज किया. 


धूमधाम से मनाया गया त्योहार


गौरतलब है कि जबलपुर में होली का त्यौहार इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब शहरवासी उत्साह और जोश के साथ रंगों का यह पर्व मना रहे हैं. बारिश के कारण सुबह मौसम बदला-बदला सा था. इस दौरान हल्की ठंडक भी रही, लेकिन होली खेलने की उमंग ने मौसम को भी दरकिनार कर दिया. गोल बाजार शहीद स्मारक में मॉर्निंग वॉक करने वालों के सुप्रभातम ग्रुप ने जमकर होली खेली. 


होली मिलन समारोह का भी आयोजन 


शहर के शहीद स्मारक परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह घूमने वाले युवा और बुजुर्ग एकत्रित हुए. रंग गुलाल एवं गीत संगीत के साथ होली पर्व मनाने की शुरुआत हुई. संस्था के सदस्य अभय जैन ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें, भारतीय संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे के साथ होली मनाई गई. उन्होंने कहा कि यह पर्व बैर मिटाने और दूरियों को कम कर आपसी तालमेल बढ़ाने का है. इसलिए सभी को मिलजुलकर यह त्यौहार मनाना चाहिए.


ये भी पढें: Women's Day Special: जन्म से ही नहीं थी आंखों की रौशनी लेकिन नहीं मानी हार, ब्रेल लिपि में कुरान लिखकर बनाया रिकॉर्ड