Madhya Pradesh: होली का त्यौहार नजदीक आते ही इंडियन रेलवे भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए कई स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. अगले महीने होली के त्यौहार के मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेन उधना से बरौनी भाया इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज होकर चलेगी. इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो ओपन हो चुका है.
इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का दोनों दिशाओं में मध्यप्रदेश के खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन पर स्टॉपेज होगा. रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 09037 उधना-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से 29 मार्च 2024 तक उधना से हर शुक्रवार को रवाना होगी. यह ट्रेन वापसी में 24 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक बरौनी से हर शनिवार को प्रस्थान करेगी.
मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09037 उधना-बरौनी ट्रेन 23 फरवरी को उधना से सुबह 8.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 फरवरी के साथ 1, 8, 15, 22 और 29 मार्च को चलेगी. वापसी में यह ट्रेन बरौनी से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 फरवरी के अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रवाना होगी.
समर स्पेशल ट्रेन चलाने की भी तैयारी
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नंदुरबार, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, छिवकी आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इसके साथ ही भारतीय रेलवे अभी से ही गर्मी को लेकर भी अपनी तैयारी में जुट गई है. रेल सूत्रों का कहना है कि इंडियन रेलवे गर्मी की छुट्टियों के दौरान होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए सैकड़ों समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा. सबसे ज्यादा समर स्पेशल ट्रेन मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों के लिए चलाई जाएगी.