Holi Special Train 2024: होली पर रेलवे का तोहफा! भोपाल से दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पांच ट्रेनों का संचालन 3 माह बढ़ा
MP Holi special Train 2024: होली पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने होली पर MP के 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला जारी रखा है. इन ट्रेनों को शेड्यूल भी जारी हो गया है.
MP Train News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे ने मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल और रीवा से चलने वाली 5 जोड़ी वीकली स्पेशल ट्रेनों को अगले तीन माह तक आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. इसी तरह होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली 5 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि को दोबारा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसमें जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, जबलपुर-पुणे-जबलपुर, रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति, रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा और जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को जून माह तक विस्तारित किया गया है. इस बढ़ी हुई अवधि में स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करवा सकते हैं.
पांच स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
1. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जून 2024 तक चलेगी.
2. गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक चलेगी.
3. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक चलेगी.
4. गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक चलेगी.
5. गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक चलेगी.
इन ट्रेनों की संचालन अवधि में बढ़ोतरी से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा. यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, रेलवे स्टेशनों और रेल मदद 139 से भी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन स्टेशनों के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेल ने होली के पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति से प्रस्थान कर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.
होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या-01663 रानी कमलापति से दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 18, 23 और 27 मार्च 2024 कोदानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 18:30 बजे, सतना 23:45 बजे, और अगले दिन मैहर 00:23 बजे, कटनी 02:30 बजे, सिहोरा रोड 03:13 बजे, जबलपुर 03:50 बजे, नरसिंहपुर 05:00 बजे, पिपरिया 06:10 बजे, नर्मदापुरम 07:53 बजे और 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर से रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 18:30 बजे, सतना 23:45 बजे और अगले दिन मैहर 00:23 बजे, कटनी 02:30 बजे, सिहोरा रोड 03:13 बजे, जबलपुर 03:50 बजे, नरसिंहपुर 05:00 बजे, पिपरिया 06:10 बजे, नर्मदापुरम 07:53 बजे और 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
होली स्पेशल के लिए रिजर्वेशन विंडो खुले
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकोमोनी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे. होली स्पेशल ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो ओपन हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: छिंदवाड़ा की जगह जबलपुर से लड़ेंगे कमलनाथ? पूर्व सीएम ने साफ कर दिए इरादे