Madhya Pradesh News: जबलपुर में कोरोना वायरस (Corona Virus) की आहट से बेफिक्र नए साल के जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. नए साल के स्वागत के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के तमाम हॉलीडे डेस्टिनेशन (Holiday Destination) पर्यटकों से गुलजार हो चुके हैं. इसी बीच पुलिस की चेतावनी भी गौर करने लायक है. नए साल का जश्न तो मनाइए लेकिन जरा होश में वरना जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) आपकी खातिरदारी करने को तैयार है. जबलपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि नए साल के जश्न में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. 


शहर में बनाए जाएंगे सैकड़ों चेकिंग पॉइंट्स


नववर्ष के मौके पर शहर और आसपास के इलाकों में सैकड़ों से भी ज्यादा जगहों पर चेकिंग पॉइंट्स (Checking Points) लगाए जाएंगे जिसमें पुलिस टीमों की तैनाती होगी. शहर और आसपास के होटल-रेस्तरां में नए साल के स्वागत में तमाम रंगारंग इवेंट भी आयोजित हो रहे है. जबलपुर के होटलों में ग्रैंड सेलिब्रेशन की कवायद चल रही है. इसके अलावा जबलपुर और आसपास के पिकनिक स्पॉट पर जाने के लिए भी लोग योजना बना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी अपना निगरानी तंत्र फील्ड पर उतार दिया है.


नए साल में खलल ड़ालने नही बक्शा जाएगा
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने साफ कर दिया है कि नए साल के जश्न में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उपद्रव और हुड़दंग करने वालों की धरपकड़ करने के साथ-साथ ब्रीथ एनालाइजर (Breath Analyzer) के जरिए वाहन चालकों की जांच भी की जाएगी. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक भेड़ाघाट, ग्वारीघाट, बरगी और बगदरी फॉल जैसे लोकप्रिय पिकनिक स्थलों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. इधर, जबलपुर शहर के साथ-साथ आसपास की तमाम हॉलीडे डेस्टिनेशन पर्यटकों से गुलजार हो चुके हैं. मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर आलोक सक्सेना का कहना है कि पिछले 2 सालों की तुलना में इस बार पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ नए साल के मौके पर उमड़ रही है. बांधवगढ़, कान्हा,पन्ना और पेंच टाइगर रिज़र्व के साथ भेड़ाघाट और बरगी जैसे पर्यटन स्थल फुल हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: MP: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 3 महीने और चलेगी जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन शुरू