Amit Shah MP Visit: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सभा करने वाले हैं. इससे पहले उनका हर्रई विकासखंड के आंचल कुंड दादा जी धूनी वाले धाम में दर्शन करने का कार्यक्रम था जिसे लेट होने की वजह से उन्होंने रद्द कर दिया. अब अमित शाह सीधे छिंदववाड़ा के पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.


आदिवासी वोटरों पर फोकस करेंगे अमित शाह


अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंच गए हैं, वे जल्द ही विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिये वे यहां आदिवासी वोटों पर फोकस करेंगे. अमित शाह करीब साढ़े तीन बजे छिंदवाड़ा पहुंचे. पहले वह आदिवासियों के आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाने वाले थे लेकिन लेट होने की वजह से उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.


अमित शाह छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड पहुंच चुके हैं जहां वे जल्द ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के बाद शाह बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना होंगे.


शाह की सुरक्षा में छावनी में तब्दील हुआ कार्यक्रम स्थल


अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को ही छिंदवाड़ा पहुंच गए थे उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और दूसरे नेता भी छिंदवाड़ा पहुंच गए थे जहां उन्होंने अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है.


ऐसे में तमाम पार्टियों के बड़े नेताओं का प्रदेश में दौरा तेज हो गया है. अमित शाह की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरा शहर छावनी में तब्दील किया गया है. गृह मंत्री की सुरक्षा में 10 आईपीएस अधिकारी, 22 एएसपी, 68 एसडीओपी के अलावा लगभग दो हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Lawyers Strike: जबलपुर हाई कोर्ट ने वकीलों को दिया काम पर लौटने की चेतावनी, कहा- 'हड़ताल जारी रही तो....'