MP Assembly Election: मध्य प्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने मध्य प्रदेश के दौरे पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तीखा हमला किया है. मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मंगलवार को एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण का काम किया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह विचारधारा बदली और सरकार ने सबके कल्याण का काम किया. इस दौरान अमित शाह ने कमलनाथ को 'करप्शन नाथ' और दिग्विजय सिंह को 'मिस्टर बंटाधार' की संज्ञा दी.


बीजेपी की तीसरी चुनावी जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करने मंडला पहुंचे अमित शाह ने कहा कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में डूबी रही. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के संसाधन पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार बता दिया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने विचारधारा बदली. देश के संसाधन पर गरीबों, वंचितों और आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार बताया और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम किया.


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर बरसे शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मैं आज दावे से कहने आया हूं. बंटाधार जी (दिग्विजय) आप और करप्शन नाथ (कमलनाथ) दोनों सुन लो. जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक नए प्रकार का रास्ता देशभर के लिए प्रशस्त किया है. मध्य प्रदेश देश में उन पहले राज्यों में से एक है, जिसने पेसा के कानून को जमीन पर उतारा है.


दिग्विजय सिंह ने प्रदेश को बीमारू बना दिया था- शाह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए हुए बिना गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश को श्रीमान बंटाधार बीमारू राज्य बना कर गए थे. उस सरकार में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, गड्ढे वाले रोड, बिना पानी के खेत, बिना बिजली के गरीबों के घर थे और महिला सुरक्षा का तो नामों-निशान नहीं था. पिछले 20 साल में बीजेपी के 3 मुख्यमंत्रियों विशेषकर शिवराज सिंह जी ने इस राज्य को 'बीमारू' से 'बेमिसाल' प्रदेश बनाया है. शाह ने आगे कहा कि अभी-अभी मंडला जिले को पूर्ण रूप से साक्षर जिला घोषित किया गया है. आदिवासी बहुल इलाके में साक्षरता का जो अभियान शिवराज जी ने चलाया है, इसके लिए मैं इनका अभिनंदन करता हूँ. उन्होंने कहा कि मंडला की यह भूमि रानी दुर्गवाती की भूमि है, जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर वीरता की ऐसी मिसाल देश के सामने रखी जो हजारों सालों तक लोगों को प्रेरित करती रहेगी.


बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
बताते चले कि मध्यप्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है. इन यात्राओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे बीजेपी करके क्षेत्रीय, जातीय और भौगोलिक स्थिति के हिसाब से अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रही है. ये पांच यात्राएं 17 से 21 दिन में प्रदेश की 230 में से 211 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी. इनका शुभारंभ 3 सितंबर को चित्रकूट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दिया है. तीसरी जन आशीर्वाद यात्रा को आज मंगलवार (5 सितंबर) को मंडला से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


ये भी पढ़ें:


Indore Metro: 14 सितंबर से होगा इंदौर मेट्रो का ट्रायल, 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में कर रहे काम, AI का इस्तेमाल