Satna News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में माता शबरी की जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार कोल जनजाति के महाकुंभ का आयोजन किया.इसके मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) थे. इस सभा में शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को दी. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) की सरकार को श्रेष्ठ सरकार बताया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत माता एक बार फिर से अंगड़ाई लेकर खड़ी हो रही हैं और विश्व गुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही हैं.
कोल महाकुंभ का आयोजन
शबरी जयंती पर आयोजित कोल महाकुंभ में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ सालों के अपने शासनकाल में जनजातियों के विकास और उत्थान के लिए किए वादों को पूरा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि चाहे हर घर में शौचालय निर्माण हो या गैस कनेक्शन पहुंचाना या पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराना है. हर प्रकार की योजना का लाभ गरीबों,वंचितों,दलितों और आदिवासी भाइयों-बहनों तक पहुंच रहा है.
उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव को बढ़ाने का काम केवल मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कर रही है.जिसके उदाहरण रानी कमलापति,रानी दुर्गावती के स्मारकों के रूप में हमें देखने को मिलता है.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों आदिवासियों की सरकार है, जिसने हमेशा से योजनाओं के माध्यम से सेवा करने का प्रयास किया है.वहीं जब-जब कांग्रेस सरकार रही है उसने केवल विकास की योजनाओं को बंद करने का ही काम किया है.
शिवराज सिंह चौहान की तारीफ
इस कार्यक्रम में अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पिछली बार आया था तो शिवराज जी ने मुझसे योजनाओं की घोषणा करवाई थीं. मुझे लगा था कि यदि योजनाएं पूरी नहीं हुई तो जनजाति समाज मुझे पकड़ेगा.लेकिन आज सभी की सभी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होने से मुझे गर्व महसूस हो रहा है.सभा में आए लोगों से अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने की अपीली की. अमित शाह ने मंच से करीब 552 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.अमित शाह ने सतना में नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भी लोकार्पण किया.
प्रगति और विकास का स्वर्णिम काल
शिवराज सिंह चौहान ने सभा में कहा कि यह भारत की प्रगति और विकास का स्वर्णिम काल है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में असंभव भी संभव हो रहा है. एक गौरवशाली,समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है.प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है.कश्मीर से धारा 370 हट गई है. तीन तलाक का कलंक समाप्त हुआ है.आतंकवाद का समूल नाश हुआ है. भारत माता एक बार फिर से अंगड़ाई लेकर खड़ी हो रही है और विश्व गुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही है.उन्होंने कहा कि मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि एक नरेंद्र ने जो कहा था,वह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सचमुच में साकार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा,''मैं प्रधानमंत्री जी को प्रणाम करता हूं उनके नेतृत्व में एक नया भारत गढ़ा जा रहा है.''
ये भी पढ़ें