केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को भोपाल (Bhopal) में 'वन समितियों के सम्मेलन' को संबोधित किया. इसमें उन्होंने हितग्राहियों को तेंदूपत्ता के लाभांश का वितरण भी किया. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को देखते हुए इस कार्यक्रम को आदिवासियों (Tribes) को लुभाने वाला माना जा रहा है. प्रदेश की राजनीति में आदिवासी महत्वपूर्ण वोट बैंक हैं. प्रदेश में आदिवासी आबादी करीब 22 फीसदी की है.
अमित शाह ने किसलिए की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ
इस कार्यक्रम में अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ''मैं शिवराज जी और उनकी टीम को जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए शुरु किए फैसलों के लिए बधाई देता हूँ. प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय हितों के लिए किए गए काम अब रुकने वाले नहीं हैं.''
उन्होंने कहा कि आज एक ही बार में 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों को परिवर्तन किया है. ये आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का फैसला है. राज्य में हमारा भी हिस्सा है इस अधिकार के साथ आज यहां से जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 21 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी रहती है, ऐसे में जब तक जनजाती भाइयों-बहनों का कल्याण नहीं होता, प्रदेश का कल्याण नहीं हो सकता है.
जनजातियों के लिए विकास के काम
अमित शाह ने कहा कि पहली बार देश में कोई राज्य सरकार जंगलों का मालिक जनजाति भाइयों को बनाने का काम कर रही है. पहली बार जंगल से जो भी कमाई होती है, उसका 20 फीसदी हिस्सा वन समिति के हाथ में सौंपकर आपको इसका सीधा मालिक बनाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय समाज के लिए जबलपुर में 17 घोषणाएं की थीं. मुझे बताया गया है कि सभी पर अमल हो रहा है. देश में पहला राज्य है मप्र, जहां जनजातीय लोगों को जंगलों का मालिक बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दस साल में सकल घरेलू उत्पाद में 2 सौ फीसदी की बढ़ोतरी मध्य प्रदेश ने की है. उन्होंने कहा कि ये रुकने वाले काम नहीं हैं. जितने भी कार्य जनजाति भाइयों के लिए हमने घोषित किए हैं वे सभी पूरे होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 के अंत के पहले अपना घर देने का संकल्प किया, हर घर में बिजली पहुंचाने, शौचालय बनाने का काम समाप्त हो गया है. अब हर घर में जल, नल से पहुंचाने का प्रयोग शुरू हो गया है, यह काम 2024 तक पूरा हो जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सम्मेलन में कहा कि अमित शाह ने एक झटके में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दिया. कहीं कोई अशांति नहीं हुई. जबलपुर में आपके आगमन पर हमने जो फैसले किए थे, उसे एक-एक कर लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने से प्रगति के नए युग की शुरुआत होगी. जनजातीय भाई-बहनों को ग्राम के विकास का अधिकार होगा. वन विभाग इसमें सहयोग करेगा.
यह भी पढ़ें