Amit Shah Bhopal Visit: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार  मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बीते 20 से 21 दिनों में तीसरी बार राजधानी भोपाल आ रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर कांग्रेसी एक नेता नेता नाराजगी जताई है. इस संबंध में कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई है. कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा कि बार-बार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आने से रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा को लिखे पत्र में बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे से आम जनता को बहुत परेशानी होती है. आम जनता की परेशानी को देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे बंद किए जाने चाहिए. उन्होंने पत्र में लिखा अमित शाह के दौरे के दौरान कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, कई मार्केट बंद कर दिए जाते हैं. बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है. पुलिस फोर्स की कमी के बाद भी करीब 2000 जवान तैनात किए जाते हैं. आम जनता की समस्याओं को देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बार-बार भोपाल आने से बचना चाहिए. 


एक महीने में तीसरी बार भोपाल का करेंगे दौरा


बता दें चुनावी साल में बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है. यही कारण है कि आए दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा सहित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में अन्य जगह दौरे के कार्यक्रम बन रहे हैं. तीन दिन पहले ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल आए थे. उन्होंने यहां करीब साढ़े तीन घंटे तक बीजेपी कार्यालय में पदाधकारियों के साथ बैठक की थी. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रात भोपाल में ही बिताई थी और अगले दिन वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.


रविवार को भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह रविवार (30 जुलाई) को फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह दिल्ली से सीधे राजधानी भोपाल आएंगे. राजधानी भोपाल में अमित शाह पत्रकार वार्ता आयोजित करेंगे, इसके बाद वह सीदे इंदौर के लिए रवाना हो जायेंगे. इंदौर में गृह मंत्री शाह बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शाह की अगवानी से एक दिन पहले ही केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं.


ये भी पढ़ें: Maihar Rape News: मैहर रेप केस पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, 'कोई भी आरोपी छोड़ा नहीं जाएगा'