Amit Shah Bhopal Visit: गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल दौरे पर, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
Bhopal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 22 अगस्त को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होंगे. इस दौरान वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने के लिए भोपाल में उपस्थित हो रहे हैं.
Madhya Pradesh: केंद्रीय गृहमंत्री एवं बीजेपी (BJP) के चाणक्य माने जाने वाले वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah)आगामी 22 अगस्त को राजधानी भोपाल में होंगे. इस दौरान वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने के लिए भोपाल (Bhopal) में उपस्थित हो रहे हैं. मूल रूप से इस बैठक का आयोजन नक्सलवादी और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना है. इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी भाग लेंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं साथ ही साथ राज्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. मुख्य कार्यक्रम मध्य प्रदेश विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री नई शिक्षा नीति से संबंधित विषय पर अपने विचार रखेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय पुलिस लैब का उद्घाटन भी भोपाल में करने जा रहे हैं.केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए भोपाल में व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है .
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बीजेपी संगठन और सरकार दौरे की तैयारियों में लगी हुई है. कोई भी नेता किसी प्रकार से कोई कमी इस दौरे में नहीं रखना चाहता साथ ही साथ हर मंत्री और विधायक अमित शाह के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर आतुर दिखाई दे रहे हैं. केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से भोपाल पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरु कर दी है. शाह को जेड प्लस सुरक्षा के साथ सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर मिला है. ऐसे में उनके लिए पुख्ता इंतजाम बनाए रखने के लिए 11 जिलों से 30 इंस्पेक्टर और 44 सब इंस्पेक्टर सहित विशेष सशस्त्र बल की चार कंपनियों को 20 अगस्त को बुलाया गया हैं. साथ ही तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी भोपाल में तैनात रहेंगे.