Bhopal News: अभिनेता अक्षय कुमार (Akashay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को लेकर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने आ गई हैं. एक दिन पहले ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) इस फिल्म को देखने पहुंचे थे. मूवी देखने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. वहीं, वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर प्रदेश के गृहमंत्री को एक नया ओहदा दे दिया. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को फिल्म समीक्षक मंत्री बता दिया. 


'इस फिल्म में हर सवाल का मिलेगा जवाब'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी राम की बात आएगी, कांग्रेस आरोप लगाएगी. जब भी राम जन्म भूमि की बात आएगी, कांग्रेस सवाल उठाएगी. जब भी रामसेतु की बात आएगी कांग्रेस हल्ला मचाएगी. अब उनके हल्ले से, सवाल से या उनकी आलोचना से राम भक्तों को डरना नहीं है. इस फिल्म में वास्तविकता का यथार्थता में चरित्र चित्रण किया गया है. यह फिल्म उन लोगों के लिए है, जिन्होंने राम सेतु पर सवाल उठाए थे. उनका वैज्ञानिकता के आधार पर, धार्मिकता के आधार पर, वास्तविकता के आधार पर, एक-एक बात का जवाब है. मैं तो कहता हूं कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे भी इस फिल्म को आकर देखने शायद नास्तिक से आस्तिक हो जाए. 


MP News: गोवा पुलिस की व्यवस्था से सीखकर एमपी पुलिस करेगी पर्यटकों की सुरक्षा, नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश




 






कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कसा गृह मंत्री पर तंज
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि "मध्य प्रदेश के गृहमंत्री जी आपके पास प्रदेश की कानून व्यवस्था के पालन की जिम्मेदारी है, लेकिन आपका पूरा ध्यान फिल्म, अभिनेता-अभिनेत्री और उकने अभिनय पर लगा रहता है. प्रदेश के गुना, मुरैना, भिंड, भोपाल, खंडवा, पन्ना सहित अन्य हिस्सों में दुष्कर्म की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं. आप इन घटनाओं पर ध्यान देने की बजाय अभिनेता अक्षय कुमार की ब्रांडिंग के लिए उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं. फिल्म से हमारी कोई आपत्ति नहीं है. बस हमारी आपत्ति आपकी प्राथकिताओं और दायित्वों के निर्वहन के प्रति है. थोड़ी फुर्सत इन घटनाओं के पीड़ितों से मिलने की भी निकाल लीजिए. इन घटनाओं की समीक्षा की फुर्सत भी निकाल लीजिए. इन घटनाओं के आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर भी कुछ कदम उठा लीजिए. थोड़ा ध्यान प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी दीजिए. अपने विभाग की भी थोड़ी चिंता कर लीजिए. फिल्म समीक्षक मंत्री."