Vir Das Performance Ban: इस राज्य में शो नहीं कर पाएंगे कॉमेडियन वीर दास, नहीं मिलेगी इजाजत
Comedian Vir Das Controversy: मध्य प्रदेश में कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) शो नहीं कर सकेंगे. स्टैंडअप पर विवाद खड़ा होने के बाद राज्य सरकार दास के कार्यक्रम की इजाजत नहीं देगी.
![Vir Das Performance Ban: इस राज्य में शो नहीं कर पाएंगे कॉमेडियन वीर दास, नहीं मिलेगी इजाजत Home Minister Narottam Mishra said Comedian Vir Das will not be allowed to perform in state Vir Das Performance Ban: इस राज्य में शो नहीं कर पाएंगे कॉमेडियन वीर दास, नहीं मिलेगी इजाजत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/73f45882531987f58241434c4140a553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Comedian Vir Das Controversy: मध्य प्रदेश में कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) शो नहीं कर सकेंगे. स्टैंडअप पर विवाद खड़ा होने के बाद राज्य सरकार दास के कार्यक्रम की इजाजत नहीं देगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने आज स्पष्ट कर दिया है. 13 नवंबर को अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान दास ने महिलाओं की सुरक्षा, कोविड -19, प्रदूषण और किसान के विरोध जैसे मुद्दों पर 'दो भारत' की तुलना की थी. 15 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन ने मोनोलॉग का एक वीडियो क्लिप अपलोड किया. करीब 7 मिनट का अपलोड वीडियो जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में कार्यक्रम का था.
कॉमेडियन वीर दास के कार्यक्रम पर बवाल
वीडियो वायरल होने के बाद भारत में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया और दास को देश विरोधी कहा जाने लगा. बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता आदित्य झा ने दास के खिलाफ कथित रूप से देश का अपमान करने के लिए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने शिकायत की जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनका इरादा देश को अपमानित करने का नहीं था.
कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली @INCIndia और उसके नेता इनका समर्थन करते है।#VirDas जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते है तब तक #MadhyaPradesh में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे। pic.twitter.com/qYASvvJABc
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 18, 2021
मप्र में शो करने की नहीं मिलेगी इजाजत
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा, "ऐसे मसखरे को हम कार्यक्रम करने नहीं देंगे. उनकी तरफ से माफी मांगने पर विचार किया जाएगा." उन्होंने दास पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल दास के समर्थक हैं. मिश्रा का हमला दास की आड़ में राहुल गांधी और कमलनाथ तक भी पहुंचा. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों कांग्रेसी नेता भारत को विदेशी धरती पर बदनाम करते हैं. दास ने बयान जारी कर विवाद पर सफाई दी है.
UP Elections: यूपी फतह की बनी 'रणनीति', जेपी नड्डा के साथ BJP नेताओं ने किया मंथन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)