Comedian Vir Das Controversy: मध्य प्रदेश में कॉमेडियन वीर दास (Comedian Vir Das) शो नहीं कर सकेंगे. स्टैंडअप पर विवाद खड़ा होने के बाद राज्य सरकार दास के कार्यक्रम की इजाजत नहीं देगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने आज स्पष्ट कर दिया है. 13 नवंबर को अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान दास ने महिलाओं की सुरक्षा, कोविड -19, प्रदूषण और किसान के विरोध जैसे मुद्दों पर 'दो भारत' की तुलना की थी. 15 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन ने मोनोलॉग का एक वीडियो क्लिप अपलोड किया. करीब 7 मिनट का अपलोड वीडियो जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में कार्यक्रम का था.


कॉमेडियन वीर दास के कार्यक्रम पर बवाल


वीडियो वायरल होने के बाद भारत में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया और दास को देश विरोधी कहा जाने लगा. बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता आदित्य झा ने दास के खिलाफ कथित रूप से देश का अपमान करने के लिए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने शिकायत की जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनका इरादा देश को अपमानित करने का नहीं था.  






मप्र में शो करने की नहीं मिलेगी इजाजत


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा, "ऐसे मसखरे को हम कार्यक्रम करने नहीं देंगे. उनकी तरफ से माफी मांगने पर विचार किया जाएगा." उन्होंने दास पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल दास के समर्थक हैं. मिश्रा का हमला दास की आड़ में राहुल गांधी और कमलनाथ तक भी पहुंचा. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों कांग्रेसी नेता भारत को विदेशी धरती पर बदनाम करते हैं. दास ने बयान जारी कर विवाद पर सफाई दी है. 


UP Elections: यूपी फतह की बनी 'रणनीति', जेपी नड्डा के साथ BJP नेताओं ने किया मंथन


Punjab CM Charanjeet Singh Channi: सीएम चन्नी ने 3 मंत्रियों और 2 विधायकों के साथ करतारपुर साहिब में टेका मत्था