Indore News: शहीद टंट्या मामा की पुण्यतिथि कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस करती है वोट बैंक की राजनीति
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव होने तक कांग्रेस के वक्ता कहते हैं हम चुनाव जीत रहे हैं. उसके बाद कहते हैं कि हम लोगों ने प्रशासन की मशीनरी का दुरुपयोग किया है. इनकी स्क्रिप्ट लिखी होती है.
Narottam Mishra Attacks on Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश में इन दिनों शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा पर खूब राजनीतिक चर्चाएं हो रही है. इस बीच शहीद टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर 4 दिसंबर को पातालपानी में होने वाला कार्यक्रम स्थल मौसम की वजह से बदल दिया गया है. अब इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ये कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम के एक दिन पहले मोर्चा संभालने वाले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में विपक्ष द्वारा उठाये गए सवालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान महू जाएंगे और इसके बाद इंदौर के नेहरू स्टेडियम आ जाएंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा वोट बैंक की राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो कोई चुनाव है नहीं और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस करती है.
इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह पर भी सवाल उठाए और चुनाव परिणामों का हवाला दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव होने तक कांग्रेस के वक्ता कहते हैं हम चुनाव जीत रहे हैं, उसके बाद कहते हैं कि हम लोगों ने प्रशासन की मशीनरी का दुरुपयोग किया है, इनकी स्क्रिप्ट लिखी होती है.
कौन थे टंट्या मामा?
आपको बता दें कि अंग्रेजों से लोहा लेने वाले टंट्या मामा का जन्म सन् 1842 में खंडवा जिले की पंधाना तहसील के बडदा में भाऊसिंह के घर हुआ था. वे मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज के बड़े जननायक थे और हमेशा उनकी मदद के लिए साथ खड़े रहते थे. तांतिया भील 4 दिसंबर 1889 को वीरगति को प्राप्त हुए थे जब अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था. इसके बाद, इंदौर के पास खंडवा रेलमार्ग पातालपानी (कालापानी) रेलवे स्टेशन के पास उनका शव फेंक दिया गया था. रेलवे स्टेशन के पास ही इनकी समाधि बनी हुई है. आज भी एमपी के कई आदिवासी घरों में टंट्या भील की देवता की तरह पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें-
MP News: इंदौर, भोपाल और धार में EOW की छापेमारी, करोड़ों की सम्पत्ति का हुआ खुलासा
MP News: गाड़ी चोरी होने पर अगर पुलिस न लिखे FIR तो क्या करें? यहां जानिए जवाब