Madhya Pradesh Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने की. बैठक में सदस्यों के बीच सदन को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में चलाने पर सहमति बनी. कद्दावर बीजेपी नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्ना (Home Minister Narottam Mishra) सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है.


नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सदन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को बोलने का अवसर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान शून्यकाल, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण में सदस्य सरकार से विभिन्न मुद्दों पर सवाल करने की पूरी छूट रहेगी.






कल से शुरू हो रहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र


नरोत्तम मिश्ना ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा. सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष के तेवर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि सदन हंगामेदार रहनेवाला है. तकरीबन ढाई साल पुरानी शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और घनश्याम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दे दी है.


शिवराज सरकार को घेरने की क्या है विपक्षी रणनीति?


सूत्रों के मुताबिक 18 बिंदुओं का आरोप पत्र तैयार कर कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने जा रही है. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव की सूचना मिलने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम लेंगे. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस का दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है. तेरहवीं विधानसभा में भी कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को घेरा था.


MP News: RSS प्रमुख मोहन भागवत 28 दिसंबर को आएंगे महाकाल की नगरी उज्जैन, इस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित