(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Neemuch News: नीमच मॉब लिंचिंग पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- होगी कार्रवाई, कमलनाथ ने पूछा- आखिर हो क्या रहा है?
MP News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कहा कि मृतक के परिवार वालों ने ही ये जानकारी दी थी कि वो मंदबुद्धी थे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों से निरंतर बातचीत चल रही है.
Neemuch Viral Video: मध्य प्रदेश के नीमच में मारपीट के बाद हुई बुजुर्ग की मौत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिनकी मौत हुई है वो जैन सामाज के बुजुर्ग व्यक्ति थे, वो भटक गए थे और अपना परिचय वगैरह ठीक से नहीं बता पा रहे थे. वो कुछ शब्दों पर अटकते थे. उन्होंने कहा कि इस घटना का आरोपी चिन्हित हो गया है और उस पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मामले को उठाते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा है कि आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है.
नीमच की घटना पर क्या बोले गृह मंत्री
इस मामले पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल में उनके नियमित प्रेस कांफ्रेस में सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा,'' जैन सामाज के व्यक्ति थे वो. बुजुर्ग व्यक्ति थे, भटक गए थे और भटकने के बाद में वो अपना परिचय वगैरह ठीक प्रकार से नहीं बोल पा रहे थे. वो कुछ शब्दों पर अटकते थे, घटना घटित हुई है, व्यक्ति चिन्हित हो गया है. व्यक्ति पर 302 और 304 की धाराओं में केस दिनेश कुशवाहा पर रजिस्टर्ड हो गया है." उन्होंने कहा, "मृतक के परिवार वालों ने ही ये जानकारी दी थी कि वो मंदबुद्धी थे. परिवार के लोगों से निरंतर बातचीत जारी है."
दरअसल, नीमच में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है उसका नाम भंवरलाल जैन है. पिटाई से उनकी मौत हो गई है. पिटाई करने का आरोपी बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा है. वहीं मनासा बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी के अनुसार आरोपी नगर परिषद की पूर्व पार्षद बिना कुशवाह का पति है. इस समय वह बीजेपी संगठन में किसी पद पर नहीं है.
#नीमच की घटना के आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 और 304 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। pic.twitter.com/vCxIShRPBd
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 21, 2022
मनासा पुलिस ने दिनेश कुशवाहा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. दिनेश कुशवाहा भंवरलाल जैन को 'मुहम्मद' समझकर पीटने लगे. इसके बाद जैन की मौत हो गई. बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि नीमच में मॉब लिंचिंग हुई है.
कमलनाथ ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला
यह घटना सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और राज्य की कानून व्यवस्था पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "ये मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब प्रदेश के नीमच जिले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या."
ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 21, 2022
सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या , गुना , महू , मंडला की घटनाएँ और अब प्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भँवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या…
प्रदेश की कानून व्यवस्था आखिर कहां है?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि सिवनी की तरह यहां भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से जुड़ा होना सामने आ रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था आखिर कहां है, कब तक लोगों को यूं ही मारा जाता रहेगा? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है? सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है."
वहीं इस घटना पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, "मुसलमान होने के शक में किसी को भी मार देंगे भाजपा वाले. इस मामले की जांच हो और कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो क्योंकि काफी सारे लोग इस वीडियो में दिख रहे हैं."
यह भी पढ़ें
Indore News: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, पुलिस ने पुतला दहन से रोका