Jabalpur News: जबलपुर शहर के एक रेस्टोरेंट में प्रतिबंधित हुक्का बार चलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हुक्का बार में छापेमारी कर हुक्का पिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है.


पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजय नगर इलाके में दावत रेस्टोरेंट, अहिंसा चौक में हुक्का बार संचालित हो रहा है. सूचना पर मुखबिर के बताए जगह (दावत रेस्टोरेंट) में दबिश दी गई. रेस्टोरेंट के पहले फ्लोर के हाल में कुर्सी लगाकर कुछ लोग फ्लेवर वाला हुक्का पीकर धुआं उड़ा रहे थे. अमोल मिश्रा नामक व्यक्ति हुक्का पिलाने में मदद कर रहा था. कमरे में कहीं भी तम्बाकू उत्पाद उपयोग करने के संबंध में कोई चेतावनी नहीं लगी थी. कमरे में धुआं भरा हुआ था. एक जगह इकठ्ठा होकर खाने और हुक्का पीने से कोविड गाइडलाइन्स का भी उल्लंघन हो रहा था.


मौके से कई सामान भी बरामद 


जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी अमोल मिश्रा के विरूद्ध धारा 269, 188 भादवि और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम और धारा 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. वहीं, मौके से एक हुक्का, प्लास्टिक की 3 पाइप, फ्लेवर तम्बाकू उत्पाद के 6 पैकेट, स्टील की 2 प्लेट, 2 लाइटर, कोयला पैकेट, सिगरेट और चिमटा जप्त किया गया है.  


Jabalpur News: सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में कश्मीरी पंडितों के सवाल क्यों नहीं उठाया- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल


MP News: मध्य प्रदेश की अदालतों में अलग-अलग पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल्स