Road Accident in MP: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, दो पत्रकारों समेत तीन लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
MP News: पुलिस के मुताबिक तीन युवक सोमवार रात बाइक से भोपाल से विदिशा जा रहे थे. लांबाखेड़ा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसकी वजह से बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
![Road Accident in MP: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, दो पत्रकारों समेत तीन लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख Horrific road accident in Vidisha of Madhya Pradesh three people died CM Shivraj Singh Chouhan expressed grief Road Accident in MP: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, दो पत्रकारों समेत तीन लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/bb08fad7ac5edd2300d090c3c752b9911669113114564233_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल-विदिशा रोड पर सोमवार देर रात सलामतपुर थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. तीनों विदिशा के ही रहने वाले थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.
कहां और कब हुआ यह हादसा
पुलिस के मुताबिक तीन युवक सोमवार रात बाइक पर भोपाल से विदिशा जा रहे थे. लांबाखेड़ा मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसकी वजह से बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पहचान विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष और सुनील शर्मा के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में नरेंद्र दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
राजेश शर्मा खरी फाटक रोड विदिशा के और सुनील शर्मा सिंधी कॉलोनी के निवासी थे. वहीं नरेंद्र दीक्षित आरएमपी नगर फेस 2 के रहने वाले थे. इन तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।।ॐ शांति।।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
विदिशा में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.।।ॐ शांति।।.''
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)