होशंगाबाद लोकसभा सीट पर मतदान कल, जानें अब तक यहां किन-किन पार्टियों को मिला मौका?
MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश की होशंगाबाद सीट पर्यटन के लिहाज से बेहतर है. इस बार इस सीट से बीजेपी और कांग्रेस से दोनों ही प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के अनुभव के मामले में नए हैं.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में भी छह सीटों पर मतदान होना है. मतदान कल यानि 26 अप्रैल को होगा. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट शामिल हैं. होशंगाबाद लोकसभा सीट की हम बात कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पड़ा है. यहां कल-कल बहती नर्मदा नदी है तो वहीं सतपुड़ा के घने जंगल, प्रकृति से भरी पचमढ़ी हैं. बीते लोकसभा चुनावों में इस सीट से अब तक प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) और बीजेपी के जनप्रतिनिधि संसदीय चुनाव जीते हैं. जबकि वर्ष 2009 और 2014 से यह सीट बीजेपी के खाते में जा रही है.
इस बार इस सीट से बीजेपी और कांग्रेस से दोनों ही लोकसभा चुनाव के अनुभव के मामले में नए प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने जहां किसान नेता दर्शन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने संजय शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट अंतर्गत आठ विधानसभा आती है. वर्तमान में क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी विधायक काबिज हैं.
नर्मदा नदी पर निर्भर किसान
प्राकृतिक सुंदरता से डूबी हुई होशंगाबाद लोकसभा सीट मध्य प्रदेश के नर्मदा आश्रित लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं. इस क्षेत्र में ज्यादातर किसान नर्मदा नदी के जल पर ही निर्भर हैं. यहां तक की इस शहर में जल सप्लाई भी नर्मदा से ही होती है. यह शहर सतपुड़ा की पहाडिय़ों से घिरा हुआ है और बेहद सुंदर है.
संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा
बता दें होशंगाबाद संसदीय सीट में आठ विधानसभा आती है. खास बात यह है कि संसदीय क्षेत्र की आठों ही विधानसभा पर बीजेपी काबिज है. आठ विधानसभाओं में नरसिंगपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सिवनी-मालवा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा संसदीय सीट शामिल हैं. खास बात यह है कि इस संसदीय सीट सांसद चुनने के लिए तीन जिले के मतदाता मतदान करते हैं. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है.