Jabalpur News: अंधी कमाई करने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल किस हद तक फर्जीवाड़ा करते हैं, इसका एक उदाहरण जबलपुर में सामने आया है. यहां  शहर के नामी-गिरामी किडनी हॉस्पिटल (Central India Kidney Hospital) के संचालक द्वारा अपने होटल में आयुष्मान कार्ड (Ayushman card ) के मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा था. इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुआ. सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा (CMHO Dr. Sanjay Mishra) ने स्वीकार किया है कि इस मामले में कई गड़बड़ियां और अनियमितता सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में नर्सिंग होम एक्ट का भी उल्लंघन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी और पुलिस टीम के साथ की गई छापेमारी में इस होटल में 30 से 40 मरीज भर्ती मिले.


अस्पताल की बजाय होटल में चल रहा था मरीजों का इलाज
दरअसल, आयुष्मान कार्ड योजना में फर्जीवाड़े की पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी. शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और आयुष्मान योजना के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर राइट टाउन स्थित डॉ. अश्विनी पाठक के सेंटर इंडिया किडनी हॉस्पिटल में छापेमारी की. कार्रवाई करने पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम की आंखें उस समय फटी की फटी रह गईं, जब अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों का इलाज अस्पताल के बाजू में स्थित बेगा होटल में किया जा रहा था. होटल के बड़े हॉल को जनरल वार्ड बना दिया गया था. होटल के मिनी हॉल को आईसीयू और होटल के कमरों को प्राइवेट रूम बनाकर मरीजों को भर्ती किया गया था.


पुलिस को मामले में बड़े फर्जीवाड़े की आशंका


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों से पूछताछ शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि यह पूरा खेल फर्जी या डमी मरीज भर्ती करके आयुष्मान योजना के पैसे हड़पने के लिए खेला जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में चच्चा नाम के दलाल को भी हिरासत में लिया है. अस्पताल संचालक ऐसे मरीजों को होटल में भर्ती कर रहा था, जिन्हें मामूली सर्दी, जुखाम, बुखार, बदन दर्द की शिकायत थी. इन मरीजों को 3 से 4 दिन तक होटल में भर्ती रखकर उनके आयुष्मान कार्ड को इस्तेमाल किया जा रहा था. 


डॉक्टर ने किया किसी भी फर्जीवाड़े से इंकार
एएसपी गोपाल खांडेल ने इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मिलने पर करवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया मामला आयुष्मान कार्ड के डमी मरीजों के इलाज का लगता है. वहीं,अस्पताल संचालक डॉ. अश्विनी पाठक का दावा है कि उनके पास होटल में अस्पताल चलाने की सभी जरूरी मंजूरी मौजूद है.


यह भी पढ़ें:


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट


Raisen News: औबेदुल्लागंज में कोरोना के बाद से नहीं हो रहा इन रेल गाड़ियों का स्टॉपेज, लोगों ने कुछ यूं दर्ज कराया विरोध