MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बिजली को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. पीसीसी चीफ ने मध्य प्रदेश के लोगों से वादा किया है कि 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. इसके अलावा 200 यूनिट बिजली के लिए अधिक कीमत ली जाएगी. यह घोषणा यदि अमल में आती है तो लोगों को भारी-भरकम बिजली के बिल से काफी राहत मिलने वाली है.
कमलनाथ ने पहले ₹100 में 100 यूनिट बिजली की घोषणा की थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे घोषणाओं की झड़ी लगती चली गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद आने वाले बिल की 200 यूनिट का आधा मतलब 100 यूनिट का बिल ही अदा करना पड़ेगा. बिजली विभाग के ठेकेदार ध्रूव सिंह के मुताबिक अभी सरकार की ओर से पहले 100 यूनिट का ₹5.80 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूला जा रहा है. इसके बाद 200 यूनिट से 6.80 रुपये के हिसाब से बिल की अदायगी करनी पड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा के बाद आम लोगों को काफी राहत मिल सकती है.
आंकड़ों से समझें कितना फायदा
पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और मध्य प्रदेश के बिजली विभाग के टैरिफ के मुताबिक, पहली 100 यूनिट मुफ्त मिलने पर ₹580 का लाभ पहुंचेगा. इसके बाद यदि 200 यूनिट और जोड़ दिए जाते हैं, मतलब 300 यूनिट का यदि बिल आएगा तो यह बिल ₹580 और ₹680 को जोड़कर इसका आधा चार्ज किया जाएगा. 1260 रुपए के आधे मतलब ₹630 प्रति माह देना होंगे. यदि 300 यूनिट से कम बिजली खर्च होती है तो फिर उसकी और कम कीमत अदा करना पड़ेगी. इस प्रकार बिजली का बिल वर्तमान समय में आ रहे बिल से आधे से भी कम हो जाएगा.
मध्यमवर्गीय परिवार को देना होंगे ₹300
यदि मध्य प्रदेश परिवार की बात की जाए तो घर में फ्रिज, टीवी, पंखा, ट्यूबलाइट, बल्ब आदि का उपयोग होता है. इसमें लगभग 200 यूनिट का बिल महीने का आएगा. पहले 100 यूनिट मुक्त रहेंगे जबकि अगले 100 यूनिट के ₹580 का बिल आएगा. इसमें सरकार आधा चार्ज करेगी मतलब ₹290 के आसपास बिल आएगा, जिसमें टैक्स आदि मिलाने पर ₹300 महीने की अदायगी करना पड़ेगी. गर्मी के दिनों में बिल ₹600 तक हो सकता है. इस दौरान लोग कूलर आदि का भी उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को उनके ही क्षेत्र में घेरा, मुख्यमंत्री के परिवार पर लगाए ये गंभीर आरोप