बारिश में करंट से बचने के लिए एडवाइजरी जारी, घरों में कमजोर अर्थिंग से होते हैं हादसे
Earthing in Monsoon: घरों में अर्थिंग नहीं होने या कमजोर अर्थिक होने की वजह से करंट के ज्यादातर मामले सामने आते हैं. ऐसे में फ्रिज के हैंडल पर कपड़ा बांधकर रखें.
How to Prevent Current in Rains: बारिश का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में अब घरों में करंट की घटनाएं भी बढ़ जाती है. विद्युत वितरण कंपनी ने करंट से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार मॉनसूनी मौसम के दौरान हवा में नमी के कारण करंट लगने की आशंका ज्यादा रहती है.
करंट से लोगों की मौत हो जाती है, इनमें से ज्यादातर हादसों को टाला जा सकता है. घरों में अर्थिंग नहीं होने या कमजोर अर्थिंग की वजह से करंट की संभावना बनी रहती है. विद्युत कंपनी के अनुसार अर्थिंग या तो स्थानीय स्रोत से प्राप्त की जा सकती हैं या घर पर ही गहरा गड्ढा खोदकर खुद बनाई जा सकती हैं.
विद्युत कंपनी की एडवाइजरी के अनुसार घर में अर्थिंग की उचित व्यवस्था करें. हरे रंग के तार को हमेशा याद रखें, इसके बिना कभी बिजली उपकरण का प्रयोग न करें, खास कर जब यह पानी के स्रोत को छू रहा हो. पानी करंट के प्रवाह की गति को बढ़ा देता है, इसलिए नमी वाले माहौल में अतिरिक्त सावधानी रखें.
तीन पिन वाले प्लग का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि तीनों तार जुड़े हों और पिनें खराब न हों. तारों को सॉकेट में लगाने के लिए माचिस की तीलियों का प्रयोग न करें. किसी भी तार को तब तक न छुएं, जब तक बिजली बंद न कर दी गई हो. अर्थिंग के तार को न्यूट्रल के विकल्प के तौर पर प्रयोग न करें. सभी जोड़ों पर बिजली वाली टेप लगाएं, न कि सेलोटेप या बैंडएड.
रबड़ की चप्पल पहले
विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार गीजर के पानी का प्रयोग करने से पहले गीजर बंद कर दें. हीटर प्लेट का प्रयोग नंगी तार के साथ न करें. घर पर सूखी रबड़ की चप्पलें पहनें. घर पर मिनी सर्किट ब्रेकर और अर्थ लीक सर्किट ब्रेकर का प्रयोग करें.
मेटलिक बिजली उपकरण पानी के नल के पास न रखें. रबड़ के मैट और रबड़ की टांगों वाले कूलर स्टैंड बिजली उपकरणें को सुरक्षित बना सकते हैं.
केवल सुरक्षित तारें और फ्यूज का ही प्रयोग करें. अर्थिंग की जांच हर छह महीने में करते रहें. किसी भी आम टेस्टर से करंट के लीक होने का पता लगाया जा सकता है. फ्रिज के हैंडल पर कपड़ा बांध कर रखें. प्रत्येक बिजली उपकरण के साथ बताए गए निर्देश पढ़ें.
यह भी पढ़ें: Indore Weather Today: इंदौर में झमाझम बरसे बदरा, गर्मी-उमस से मिली राहत, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम