MP Education News: मध्य प्रदेश के स्कूलों में है शिक्षकों की भारी कमी, जानें कक्षा 1 से आठ तक के कितने पद खाली हैं
MP News: सरकार के मुताबिक एमपी में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के तीन लाख 63 हजार 99 हजार पद स्वीकृत हैं. अभी इनमें से दो लाख 93 हजार 432 पद भरे हुए हैं और 69 हजार 667 पद रिक्त हैं.
Bhopal News: सरकार ने बताया है कि मध्य प्रदेश में इस समय शिक्षकों के 69 हजार 667 पद खाली हैं. ये पद कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के हैं. यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को राज्य सभा में दी. प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के तीन लाख 63 हजार 99 पद स्वीकृत हैं. कांग्रेस की फूलो देवी नेताम के सवाल के जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सभा में यह जानकारी दी.
सरकार से क्या जानकारी मांगी गई थी
नेताम में सरकार से सवाल पूछा था कि साल 2020, 2021 और 2022 में देश के राज्यों में राज्य सरकारो ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के लिए शिक्षकों के कितने पदों को स्वीकृति दी गई. उन्होंने यह भी जानना चाहा था कि इन तीन सालों में राज्य सरकारों ने शिक्षकों के कितने पद भरे और इन तीन सालों में शिक्षकों के कितने पद रिक्त रहे.
इन सवालों के जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के तीन लाख 63 हजार 99 पद स्वीकृत हैं. सरकार ने बताया है कि 2022-23 मे प्रदेश में इनमें से दो लाख 93 हजार 432 पद भरे हुए थे. सरकार के मुताबिक इस दौरान शिक्षकों के 69 हजार 667 पद रिक्त रहे.
मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों के कितने पद हैं
सरकार ने बताया है कि इसी तरह से साल 2021-22 में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के इन स्वीकृत पदों में से दो लाख 88 हजार 744 पद भरे हुए थे और 74 हजार 355 पद रिक्त थे. सरकार की ओर से राज्य सभा में पेश किए गए जवाब के मुताबिक 2020-21 में शिक्षकों के दो लाख 88 हजार 744 पद भरे हुए थे और 74 हजार 355 पद रिक्त थे.
ये भी पढ़ें