Human Trafficking: पहले 1 लाख में खरीदा, गर्भवती होने पर 50 हजार में दूसरे के हाथों बेचा, जानें पीड़ित महिला की दर्दनाक कहानी
Jabalpur: गोरखपुर सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक पकड़े गए आरोपी मोहित सोनी लंबे समय से मानव तस्करी के काम में लिप्त होने की बात कबूली है.
![Human Trafficking: पहले 1 लाख में खरीदा, गर्भवती होने पर 50 हजार में दूसरे के हाथों बेचा, जानें पीड़ित महिला की दर्दनाक कहानी Human Trafficking Delhi First Bought for 1 lakh sold for 50 Fifty thousand Pregnant woman painful story Human Trafficking: पहले 1 लाख में खरीदा, गर्भवती होने पर 50 हजार में दूसरे के हाथों बेचा, जानें पीड़ित महिला की दर्दनाक कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/eeb8a71f3abb657c5abcce8a4996b5bd1676275900573645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक गरीब महिला (Pregnant woman) को दो बार बेचने का गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है.यह दर्दनाक दास्तां है गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला की है. पहले उसे टीकमगढ़ ले जाकर एक लाख रुपए में बेच (Juman Trafficking) दिया गया. वहां पर महिला को खरीदने वाले को जब इस बात का पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने महिला को 50 हजार रुपए में किसी दूसरे को बेच दिया.
मानव तस्करी की शिकार महिला किसी तरह खरीददार के चंगुल से आजाद होकर अपने घर पहुंची. उसने परिजनों को आपबीती बताने के बाद थाने पहुंचकर पूरा किस्सा सुनाया. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़ी 3 महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है.
महिला की शिकायत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक शनिवार की रात थाने पहुंची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी जान-पहचान क्षेत्र में रहने वाली लक्ष्मी कोल, पुष्पा राजपूत व ममता बर्मन से थी. उन महिलाओं ने उसे अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर मोहित सोनी से मिलवाया जो कि उसे टीकमगढ़ ले गया. वहां पर उसने महिला को सुरेश लोधी नामक व्यक्ति को एक लाख रुपए में बेच दिया. टीकमगढ़ में महिला को बंधक बनाकर सुरेश ने उसका दैहिक शोषण किया. कुछ दिनों बाद जब सुरेश लोधी को महिला के गर्भवती होने की जानकारी लगी तो उसने टीकमगढ़ के ही मनोज राजपूत से सौदा कर महिला को 50 हजार में बेच दिया.
सुरेश और मनोज की तलाश जारी
महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर रामपुर क्षेत्र में रहने वाली लक्ष्मी कोल, ममता बर्मन व पुष्पा राजपूत के साथ ही मोहित सोनी को दबोच लिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया. इस मामले में महिला को खरीदने वाले सुरेश लोधी व मनोज राजपूत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम टीकमगढ़ रवाना की गई है.
मोहित ने पहली बार एक लाख में बेचा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दूसरी बार खरीदने वाला मनोज राजपूत भी उसका का दैहिक शोषण कर रहा था. तंग आकर महिला ने मनोज से बीमारी का बहाना बनाया. महिला के कहने पर मनोज उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गया था.अस्पताल से पीड़ित महिला किसी तरह भागी और शनिवार को जबलपुर पहुंची थी. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका विवाह पांच साल पहले हुआ था. उसका 4 साल का एक बेटा है. एक साल पहले पति की मौत के बाद बेटा दादा-दादी के पास रहता है और वह घरों में कामकाज कर जीवनयापन करती थी. कामकाज के दौरान ही उसकी पुष्पा और लक्ष्मी नामक महिलाओं से पहचान हुई थी. दोनों ने उसे अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया और मोहित के साथ कार से टीकमगढ़ भेजा. टीकमगढ़ में मोहित ने उसे एक लाख रुपए में बेच दिया.
अब इस बात का पता लगाने में जुटी पुलिस
गोरखपुर सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक पकड़े गए आरोपी मोहित सोनी लंबे समय से मानव तस्करी के काम में लिप्त होने की बात कबूली है.आरोपी ने कई महिलाओं को बेचना कबूल किया है.जांच में पता चला कि आरोपी मोहित सोनी व उसकी महिला साथी क्षेत्र की गरीब तथा कमजोर घरों की महिलाओं को अपने जाल में फंसाती थी.लालच देकर उन्हें दूसरे शहरों में ले जाकर बेच दिया जाता था.पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितनी महिलाओं को बेचा गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)