Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur District) में मानव तस्करी (Human Trafficking)  का एक मामला सामने आया है. यहां शासकीय रेल पुलिस (GRP) ने पवन एक्सप्रेस ट्रेन (Pawan Express Train) से मुंबई (Mumbai) ले जाये जा रहे पांच नाबालिग बच्चों का रेसक्यू किया है. 


जीआरपी डीएसपी लोकेश मार्को के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर सलमान मंसूरी की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पवन एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से एक दर्जन बच्चों को पकड़ा गया है. इसमें 5 नाबालिग और 7 बालिग बच्चे शामिल हैं. उनके साथ छोटू पासवान नामक एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. जीआरपी के मुताबिक छोटू पासवान इन बच्चों को बहला- फुसलाकर मुंबई ले जा रहा था. 
यह ट्रेन बिहार के जयनगर से मुम्बई के लिए चलती है.



मानव तस्करी मामले में जीआरपी ने क्या कहा?


जीआरपी अधिकारी लोकेश मार्को के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन के तहत ट्रेनों से मानव तस्करी पर लगाम लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत संस्था के कॉर्डिनेटर सलमान मंसूरी से जीआरपी को सूचना मिली थी कि पवन एक्सप्रेस से एक व्यक्ति कुछ बच्चों को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर पवन एक्सप्रेस के सभी कोच की जांच शुरू की. टीम ने जब जनरल कोच की जांच की तो इसमें एक दर्जन बच्चे संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले. जिसपर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि छोटू पासवान नाम का एक व्यक्ति उन्हें काम दिलवाने के नाम पर अपने साथ मुंबई ले जा रहा है. इसके बाद छोटू पासवान को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है. मुंबई में रहने वाले एक साथी के कहने पर वह बच्चों को अपने साथ मुंबई ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छोटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सेंटर भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ेः Gwalior News: ग्वालियर में पत्नी ने पार की क्रूरता की सारी हदें, इस बात पर पति के प्राइवेट पार्ट पर उड़ेला खौलता तेल