Jabalpur Cirme News: पति ने ही की महाराष्ट्र बीजेपी की महिला नेता सना खान की हत्या, दोनों में इस बात पर हुआ था विवाद
MP News: पुलिस अमित को लेकर घटनास्थल की पड़ताल कर रही है. उसके सामने बड़ी चुनौती सना की लाश का पता लगाना है. पुलिस के मुताबिक सना और अमित पति-पत्नी थे.उनमें लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था.
MP Crime News: महाराष्ट्र की बीजेपी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान (Sana Khan) पिछले एक हफ्ते से जबलपुर में गायब थीं. अब इस मामले में जबलपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि सना खान की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सना की हत्या उसके पति ने ही पैसों के विवाद में कर दी थी.
क्या कहना है पुलिस का
जबलपुर और नागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में अमित ने सना खान की हत्या की बात को कबूल कर लिया है. अमित ने पुलिस को बताया है कि सना को उसने पहले अपने मकान में ही डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद सना की लाश को उसने जबलपुर से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर हिरण नदी के पुल से नीचे फेंक दिया.
इस पर्दाफाश के बाद पुलिस आरोपी अमित को लेकर घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस के सामने बड़ी चुनौती सना की लाश को ढूंढना है. पुलिस के मुताबिक सना और अमित पति-पत्नी थे. उनके बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते सना खान नागपुर से जबलपुर अमित से मिलने आई थी. इस मुलाकात के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हुआ. इस विवाद में ही अमित ने सना के सिर पर ठंडा मार दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
कबसे गायब थीं सना खान
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक और शख्स शामिल है. उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि सना खान दो अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थीं. उसके बाद वह गायब हो गई. सना के परिजनों ने जबलपुर में आकर सना की तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.इसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई. इस आधार पर जबलपुर और नागपुर पुलिस ने मिलकर सना की खोज शुरू की. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर सना और अमित की तलाश की जा रही थी. यह तलाश शुक्रवार को खत्म हुई.
ये भी पढें